भाजपा ज़िला कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी उत्सव
फ़रीदाबाद : आज भाजपा ज़िला कार्यालय ‘अटल कमल’ पर पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ लोहड़ी के पर्व को मनाया गया। इस अवसर पर लोहड़ी जलाई गई और सुन्दरिये-मुंदरिए हो, तेरा कोन विचारा हो, दुल्ला भट्टी वाला हो,..जैसे पारंपरिक गीत-संगीत के साथ लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मुख्यमंत्री के राजनितिक सचिव अजय गौड़, वरिष्ठ भाजपा नेता टीपरचंद शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश रेक्सवाल और ज़िला महामंत्री आर. एन. सिंह मुख्य तौर पर उपस्थित रहे । कार्यकर्ताओं ने गीत-संगीत ढोल-नंगाड़ों की थाप पर जमकर भंगड़ा किया और मूंगफली, गज्जक रेवडी व मिठाई का लुत्फ़ उठाया। भाजपा नेताओं, ज़िला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं। लोहड़ी का त्यौहार मुख्यतः उतरी भारत के प्रदेशों हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व हिमाचल प्रदेश आदि में पूरे उत्साह व उल्लास के साथ मनाया जाता है। लोहड़ी का पावन त्यौहार प्रायः शीतकालीन संक्रांति के अंत और रबी फसलों की कटाई का प्रतीक है ।
जिला भाजपा अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, अजय गौड़ और टीपरचंद शर्मा ने फ़रीदाबाद वासियों को लोहड़ी और मकर संक्रांति के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी और इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष वोहरा ने कहा कि लोहड़ी का पर्व हमें समाज में सद्भाव और प्रेम का पाठ सिखाता है। लोहड़ी के त्योहार को लोग मिल जुल कर मनाते हैं । लोहड़ी का पावन पर्व जीवन में नई उमंग, नई ऊर्जा व आपसी भाईचारे को बढ़ाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि हमारे सभी त्योहारों को मिल जुलकर मनाना चाहिए, इससे सामाजिक समरसता,प्रेम और सद्भाव बढ़ता है ।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता ग्यासीराम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष पंकज रामपाल, जिला सचिव हरेन्द्र भडाना, मुकेश अग्रवाल, पुनीता झा, भारती भाकुनी, प्रवीण चौधरी, जिला मिडिया प्रभारी विनोद गुप्ता,मनीष राघव, कार्यालय सचिव सचिन गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप साहनी,सचिन शर्मा,अजय डुडेजा,सचेत जैन, अजीत नंबरदार, सूरज, मुन्नालाल चौहान, सुनील, शारदा गर्ग, जितेन्द्र गर्ग, हंस नागर, सुदर्शन कुमार, बंसीलाल व राहुल रातरा,अशोक शर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।