बॉलीवुड फिल्म राष्ट्रवाद का शुभ मुहूर्त संपन्न,शूटिंग फरवरी मार्च से

Spread This

MAMENDRA KUMAR (CHIEF EDITOR DISCOVERY NEWS 24) (बिहार) : हेवेन सन फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रहीं बॉलीवुड फिल्म राष्ट्रवाद का शुभ मुहूर्त गया के विष्णुपथ मंदिर प्रांगण में किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बोधगया के नगर पार्षद अध्यक्ष ललिता देवी मौजूद रहीं।निर्देशक जितेंद्र जैश ने बताया कि फिल्म की शूटिंग फरवरी मार्च से होगी।जबकि,जल्दी ही म्यूजिक रिकॉर्डिंग शुरू की जायेगी।इस फिल्म में कलाकारों का चयन हो चुका हैं।सभी बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता अभिनेत्री ही नजर आएंगे।कहा कि यह मूवी हिन्दू- राष्ट्रवाद को प्रेरित करने वाली हैं।

वास्तविकता यह है कि भारत का इतिहास स्याही से नहीं बल्कि खून से लिखा गया है।खून से लिखे गए इतिहास को फिल्म में दर्शाया जायेगा।जो हिन्दू-राष्ट्रवाद को प्रेरित करेगी। फिल्म के मुख्य कलाकार शिवम ऋतुराज,यशपाल शर्मा,गोविंद नामदेव,मुस्ताक खान,अली खान, शादाब रहबर खान,विकी विश्वकर्मा,राजवीर,शानवीर,जितेंद्र बिहारी,सपना राउत,कुमार आर्यन,सरिता यादव हैं।फिल्म के निर्माता आनंद यादव,अर्जुन यादव,विक्की विश्वकर्मा व श्रवण कुमार हैं।वहीं निर्देशक जितेंद्र जैश,लेखक पंकज पवित्र,गायक कैलाश खेर व सुनिधि चौहान,प्रोडक्शन मैनेजर विमलेश राज,पीआरओ युधिष्ठिर महतो हैं।