एसआरके म्यूजिक के एमडी रोशन सिंह के हाथों हुआ कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स व कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स की ऑफिस का ओपनिंग

Spread This

MAMENDRA KUMAR (CHIEF EDITOR DISCOVERY NEWS 24) : नवीन पाठक, गोविंद गिरी ने शुरू किया कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स व कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स प्रोडक्शन हॉउस, बधाई देने पहुंचे फिल्मी सितारे कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स व कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस की ओपनिंग पर नवीन पाठक, गोविंद गिरी ने एक साथ पाँच फ़िल्म बनाने की घोषणा कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स व कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स के नवीन पाठक, गोविंद गिरी करेंगे एक साल में 5 फिल्मों का निर्माण, मुंबई में ऑफिस की ग्रैंड ओपनिंग कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स & कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स की मुंबई में ऑफिस ओपनिंग व पूजा में पहुंचे फिल्मी सितारे भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के बदलते परिवेश में नए साल में बिग ब्लास्ट के साथ कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स & कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस ने नया आगाज किया है। यह प्रोडक्शन हाउस फिल्म जगत में धमाकेदार एंट्री कर दी है, साथ ही एक साल में बैक टू बैक पाँच फिल्मों का निर्माण करेंगे, जिसका प्री-प्रोडक्शन वर्क स्टार्ट कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भोजपुरी फिल्मी सितारों के मौजूदगी में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ के साथ सत्यनारायण भगवान की पूजा की गई। तत्पश्चात शुभ मुहूर्त में कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स व कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स की मुंबई में ऑफिस ओपनिंग सेरेमनी एसआरके म्यूजिक कंपनी के एमडी रोशन सिंह के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि अशोक गिरी, दिलीप गोस्वामी, फ़िल्म डायरेक्टर आनंद सिंह, प्रवीण गुडुरी, शिवजीत के सिंह, जीतू जी, संगीतकार ओम झा, संतोष पुरी, डीओपी अयूब खान, साहिल जे अंसारी, अभिनेत्री रीना रानी, निशा झा, पूनम राय, खुशबू यादव, अभिनेता समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैस, वैभव राय, बालेश्वर सिंह, जय सिंह, राहुल सिंह, अयाज खान, जेपी सिंह, साहेब लाल धारी सहित सभी गणमान्य जनों ने बिग लेबल पर भोजपुरी फिल्मों के निर्माण के पहल की सराहना की और बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

गौरतलब है कि बड़े फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस की ग्रैंड ओपनिंग हुई एक साथ पाँच फ़िल्मों का निर्माण करने की घोषणा की गई है। बिग लेबल पर बनाई जाने वाली पाँच फिल्मों के प्रोड्यूसर नवीन पाठक, गोविंद गिरी हैं। इन फिल्मों के बारे में समस्त जानकारी जल्द ही दी जाएगी।
इस शुभ अवसर पर कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स व कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स के नवीन पाठक, गोविंद गिरी ने संयुक्त रूप से फ़िल्म जगत से जुड़े सबसे सहयोग माँगते हुए कहा कि ‘सभी के सहयोग से हम कुछ बड़ा करने फ़िल्म इंडस्ट्री में आये हैं तो आप सब फुल सपोर्ट कीजिये। सभी कलाकार व टेक्नीशियन अच्छी फिल्म बनाने के लिए हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चलें।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में हम अच्छी फिल्में बनाने की सोच लेकर आये हैं। जिस सोच को अगले महीने में साकार रूप से अमल में लाएंगे। एक साथ पांच फिल्मों को फ्लोर पर लेकर जाएंगे, जिसका निर्देशन अलग अलग डायरेक्टर करेंगे। उन फिल्मों में भोजपुरी के जाने माने स्टार कलाकार नजर आएंगे।’

उक्त अवसर पर फ़िल्म निर्देशक आनंद सिंह, वैभव राय सहित उपस्थिति गणमान्य जनों ने कहा कि ‘ऐसे फ़िल्म निर्माता और फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस कम्पनी आना चाहिए। जिनके सोच में ही सकारात्मकता दिखती है तो वो भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए बहुत कुछ बेटर करेंगे। सबसे अच्छी बात यह लगी कि फ़िल्म निर्माता नवीन पाठक, गोविंद गिरी भोजपुरी इंडस्ट्री को एक साथ लेकर चलना चाह रहे हैं।’ वहीं फ़िल्म निर्देशक आनंद सिंह ने कहा कि ‘हम सब फ़िल्म डायरेक्टर संकल्प लेते हैं कि आपके साथ अच्छा सिनेमा बनाने में हम पूरा योगदान देंगे।’