अब टैक्टर चालकों को सिर्फ इतना ही मिलेगा डीजल, किसानों के दिल्ली कूच को लेकर प्रशासन का बड़ा फैसला
देश में एक बार फिर किसान आंदोलन की आहट से हरियाणा सरकार में हलचल दिखाई दे रही है। सोनीपत जिला प्रशासन ने आज किसानों के दिल्ली कूच को लेकर बड़ा कदम उठाया है। जिला उपायुक्त डॉक्टर मनोज कुमार ने जिले में शांति बनाने के लिए 23 जिला ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी है तो पेट्रोल पंप संचालकों को खुले में पेट्रोल ना बेचने के आदेशों के साथ-साथ ट्रैक्टरों को 10 लीटर से ज्यादा डीजल ना देने के आदेश दिए है।
कुछ दिन पहले ही लगाई गई थी धारा 144
बता दें कि सोनीपत पुलिस उपायुक्त ने जिले में कुछ दिन पहले ही धारा 144 लगा दी थी तो अब जिला उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने जिले में 23 ड्यूटी मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है। मनोज कुमार ने पेट्रोल पंप संचालकों को खुले में पेट्रोल और डीजल ना देने के आदेश दे दिए हैं तो ट्रैक्टरों को केवल 10 लीटर से ज्यादा डीजल और पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।
सोनीपत पेट्रोल पंप संचालक एसोसिएशन के प्रधान परविंदर खत्री ने बताया कि हमें जिला प्रशासन की तरफ से एक नोटिस मिला है, जिसमें यह कहा गया है कि खुले में पेट्रोल और डीजल बिक्री पर रोक है तो ट्रैक्टरों में 10 लीटर से ज्यादा डीजल नहीं डाला जाएगा।