सोनी स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया

Spread This

मामेंद्र कुमार (मुख्य संपादक डिस्कवरी न्यूज 24) फरीदाबाद  : डबुआ कॉलोनी स्थित सोनी पब्लिक स्कूल में भारत विकास परिषद द्वारा संचालित डॉ सूरज प्रकाश अरोग्य केन्द्र द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया। जिसमें कैंसर स्क्रीनिंग, नेत्र जाँच, ब्लड प्रेशर, डाइ‌बीडिज स्क्रीनिंग, महिलाओ से संबधित बीमारियों का चेकअप निःशुल्क किया गया| इसमे लगभग 178 लोगो ने इस कैम्प का लाभ उठाया , जिसमे से लगभग 17 लोगो को सफेद मोतियाबिंद ऑपरेशन व 7 लोगों को कैंसर जांच के लिए चयनित किया गया | चयनित लोगो का मोतियाबिंद आप्रेशन व कैंसर चयनित लोगो के 15-20 हजार के टेस्ट डॉ सूरज प्रकाश अस्पताल में निःशुल्क किए जाएगे |

अस्पताल से राजकुमार अग्रवाल ( प्रोजेक्ट अध्यक्ष ) , रमेश अग्रवाल (मेडिकल डायरेक्टर ) राकेश गुप्ता ( शाखा अध्यक्ष ) आदि उपस्थित थे|
कैंप में अस्पताल द्वारा भेजी गई टीम में डॉ नंन्दनी, डॉ प्रिंसिस, तमन्ना , शिवम, मनोज और विकास आए | इस के अलावा कई सामाजिक संस्थाओं के लोग उपस्थित थे| जिनमे भाजपा नगला मण्डल अध्यक्ष चौ . कविन्द्र , नव प्रयास से सुनिल यादव, रमेश जोशी, सचिन तंवर, मिशन जागृति के अध्यक्ष राकेश खटाना ,राजेश भुटिया, सुनिल यादव एवम् मामेन्द्र शर्मा (डिस्कवरी न्यूज 24 )आदि उपस्थित थे। स्कूल के चेयरमैन अधिवक्ता अमित जैन ने आये हुये सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि हमारा स्कूल स्लम बस्ती में है।

यहां पर लोगों के पास समय और पैसे का अभाव है| जिससे लोग अपने स्वास्थ्य की जाँच नहीं करवा पाते | इस तरह के शिविरों से लोगों को शुरुआती स्टेज में ही अपनी बीमारियों के बारे में पता चल जाता है जिससे उनका निदान करने में आसानी रहती है |
कैंसर जैसी बीमारियों का हमेशा अंतिम स्टेज पर ही पता चलता है उन्होंने यह भी बताया की इस अस्पताल में मेडिकल टेस्ट अन्य प्राइवेट अस्पतालों से काफी सस्ती दरों पर है | अंत में उन्होंने इस अस्पताल के मैनेजमेंट व आई हुई सभी मेडिकल टीम का धन्यवाद किया|