भारत के पहले रेडियो प्रेजेंटर का 91 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
MAMENDRA KUMAR (CHIEF Editor DISCOVERY NEWS 24) मुंबई : डिस्कवरी फिल्म्स इंटरनेशनल की ओर से फिल्म निर्माता निर्देशक लेखक एवम् एक्टर मामेंद्र कुमार ने आवाज के जादूगर अमीन सयानी को अपनी समस्त फिल्मों में काम कर चुके कलाकारों , टेक्नीशियनों एवम् अन्य स्टाफ की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि,” 21 दिसंबर 1932 में जन्मे मखमली आवाज के धनी अमीन सयानी जब पहली बार रेडियो पर ” बहनों और भाइयों, मैं आपका दोस्त अमीन सयानी” बोला तो सुनने वाला हर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गया था 1952 से अपना वो सफर शुरू किया था अमीन सयानी ने । उस दौर में मनोरंजन का इकलौता साधन रेडियो ही था । भारत की तत्कालीन सरकार ने फिल्मी गाने रेडियो पर प्रतिबंधित कर दिए तो श्री लंका से प्रसारित होने वाले “रेडियो सिलोन ” के हिंदी कार्यक्रम में “बिनाका गीतमाला ” का प्रसारण आरंभ हुआ ।
एशिया का सबसे पॉपुलर रेडियो कार्यक्रम साबित हुआ था बिनाका गीतमाला। मैं मामेंद्र कुमार अमीन सयानी की आवाज सुनकर बहुत प्रभावित हुआ था, 1973 से हर रविवार उनका प्रोग्राम सुनता था । आज भी यूट्यूब पर उनके कार्यक्रम सर्च करता हूं। मैने अपने जीवन काल में अमीन सयानी जैसी खनकती आवाज दूसरी नही सुनी । ऐसे ही गायकी में मोहम्मद रफी जैसी आवाज दूसरी नही है। इन दोनो को मैं आवाज की दुनिया का महानतम जादूगर कहता हूं। 20 फरवरी 2024 को अमीन सयानी ने मुंबई के एक अस्पताल में 91 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली । 21 फरवरी को उनके बेटे राजिल सयानी ने इसकी पुष्टि की थी ।