मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पेश बजट दूरदर्शी, सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी , गरीब, किसान, युवा और महिला के समग्र विकास पर आधारित है यह बजट: राजकुमार वोहरा

Spread This

फरीदाबाद : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा बतौर वित्त मंत्री पेश किये गए एक लाख 89 हजार करोड़ रुपये के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने बजट को प्रदेश की जनता के विकास और उनकी आकांक्षों को पूर्ण करने वाला एवं विकसित भारत – विकसित हरियाणा के सपने को साकार करने वाला बजट बताया । उन्होंने कहा कि ताऊ मनोहर लला द्वारा पेश किया गया बजट दूरदर्शी, सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी बजट है जो पिछले साल की तुलना में 11 % अधिक है और ताऊ मनोहर लाल ने प्रदेश की जनता पर किसी नए कर का भार भी नहीं डाला है।

जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने कहा कि केंद्र सरकार की तरह प्रदेश का बजट गरीब, किसान, युवा और महिला के समग्र विकास पर आधारित बजट है । बजट में हरियाणा के 5 लाख 47 हजार किसानों के कर्ज के ब्याज और पेनल्टी माफी, बजट में 8 नए राजकीय पशु अस्पताल और 18 नए राजकीय पशु औषधालय और 70 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों और 6 नए बोटोनिकल गार्डन विकसित करने का ऐलान सराहनीय कदम हैं ।

बजट में सिंचाई एवं जल संसाधन क्षेत्र के लिए 30 % अधिक बजट का प्रावधान और मिशन 60,000’ के तहत, 60,000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य तय किया गया है। सूर्योदय योजना के तहत मध्यम वर्ग और गरीब लोगों को 2 किलोवॉट के सोलर पैनल के लिए 60,000 रुपये की सब्सिडी और 1.80 लाख तक की आय वाले एक लाख गरीब परिवार, जिनकी औसत मासिक बिजली खपत 200 यूनिट तक है, 50,000 रुपये तक की अतिरिक्त सहायता योजना शुरू करने का प्रस्ताव किया गया है। स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा और आयुष क्षेत्रों के बजट को 23.89 % बढाकर 9,579.16 करोड़ रुपये आवंटित करने का कार्य किया है । युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों के लिए दी जा रही 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये करके और बजट में विकास और प्रदेश की जनता के विकास और कल्याण के अनेकों प्रावधान कर ताऊ मनोहर लाल ने बेहद सराहनीय बजट पेश किया है । राजकुमार वोहरा ने विकसित भारत – विकसित हरियाणा के सपने को साकार करने वाले बजट को प्रदेश और प्रदेश की जनता के विकास का बजट बताया । वोहरा ने इस दूरदर्शी, सर्वसमावेशी और सर्वस्पर्शी बजट के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया और शुभकामनायें प्रेषित की ।