राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन पर आमजन को थाना मेट्रो प्रबंधक ने अपनी टीम के साथ साइबर फ्रॉड के संबंध में किया जागरुक
फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त साइबर जसलीन कौर के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना मेट्रो प्रभारी इंस्पेक्टर जय किशन ने अपनी टीम के साथ राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन पर आमजन को साइबर फ्रॉड के संबंध में जागरुक किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आज थाना मेट्रो प्रभारी ने अपने टीम के साथ लोगो को साइबर फ्रॉड कैसे होता है और उसके बचाव के संबंध मे बताए।
साइबर फ्रॉड के तरिके-
आजकल टास्क पूरा करने के नाम पर,लोन दिलाने के नाम पर, अश्लील वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर, ईनाम दिलाने के नाम पर लालच, फेसबुक व्हाट्सएप या अन्य बहुत सारी सोशल साइट्स पर वीडियो कॉल स्कैम चल रहा है जिसमें कोई लड़का या लड़की आपको अश्लील वीडियो कॉल करने का ऑफर देते हैं। कुछ व्यक्ति इनके चंगुल में पूरी तरह फस जाते है और इनका शिकार हो जाते हैं। जिसके कारण काफी आर्थिक नुकसान होता है। इस प्रकार आजकल के युवा इन साइबर अपराधियों के झांसे में आ रहे हैं।
साइबर फ्रॉड के बचाव-
अगर किसी के पास कोई अज्ञात नम्बर से कॉल आती है तो उसको अपनी जैसे बैंक खाते,पैन, आधारकार्ड, की गोपनीय जानकारी ना दे।
– अगर किसी भी विभाग से कॉल आए तो पीडित को तुरंत सरकारी नम्बर से सम्पर्क कर जानकारी लेनी चाहिए।
– किसी भी विदेशी नम्बर से कॉल आए तो नजरअंदाज करे। व्हाट्सएप पर अनजान नम्बर से विडियो कॉल/कॉल आने पर नजरअंदाज करें।
– किसी की बहकावे में ना आए क्योकि यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करने पर पैसे नही मिलते।
– इस तरह के मेसेज भेजने वालो के नम्बर को ब्लैक लिस्ट में डाले। और 1930 पर उनकी रिपोर्टिंग करें।
– अगर आप से कोई आपकी डिटेल मांगे तो समझ लेना कि यह ठग का ही जाल है और आप शिकार है।