डॉ दुर्गेश शर्मा ने जीता महिदपुर के लोगो का दिल
सोनू नव चेतना फाउंडेशन ने उज्जैन के महिदपुर सिविल अस्पताल में भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से “अनीमिया और मलन्यूट्रीशन” से पीड़ित महिलाओं के लिए विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर व पोषक आहार वितरित कैम्प का आयोजन किया। संस्था के फाउंडर चेयरमैन डॉ दुर्गेश शर्मा ने बताया हमारी संस्था पूरे देश भर में अनीमिया मुक्त भारत के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि हम आभारी है की भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड ने फिर ये मौक़ा दिया जिससे हम “अनीमिया और मलन्यूट्रीशन” से ग्रस्त महिलाओं को अच्छे ख़ान पान, साफ़ सफ़ाई, नियमित जाँच और सैनिटरी पैड के प्रति जागरूक कर रहे है।कार्यक्रम में डॉ दुर्गेश और उनकी संस्था द्वारा अस्पताल के डॉक्टर, वक्ताओं अन्य स्टाफ को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र दिये गये और सहयोग के लिए स्टाफ का स्वागत धन्यवाद दिया गया। कैम्प में आये सैकडो लाभार्थियों को रिफ़्रेशमेंट दी गई।
अस्पताल के इंचार्ज डॉ महेश रामपुरी ने बताया कि भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने सोनू नाव चेतना फाउंडेशन के प्रयास से जी कैम्प लगाया है वो काबीलेतारीफ़ है। इसमें ना केवल महिलाओं की जाँच की जा रही, वक्ताओं के द्वारा महिलाओं को अनीमिया के प्रति जागरूक किया जा रहा है बल्कि हेल्थी डाइट भी दी गई जिसमे गुड, चना, दलिया, सेनेटरी पैड, डिटोल साबुन भी दिये गये। उन्होंने कहा की उन्हें ख़ुशी है की डॉ दुर्गेश और उनकी संस्था हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश में महिलाओं की सेवा के लिए कार्य कर रही है। डॉ दुर्गेश ने सांसद अनिल फ़िरोज़िया और बीपीसीएल का धन्यवाद किया और कहा की महाकाल नगरी उज्जैन ज़िले में चार मेगा स्वास्थ्य कैम्प दोबारा से लगाना महाकाल नगरी में सेवा का सौभाग्य मिलना है। उन्होंने बताया कि उज्जैन के सांसद आदरणीय अनिल फ़िरोज़िया जी उज्जैन ज़िले की सेवा एक सांसद होने के नाते नहीं बल्कि एक सेवक के रूप में कर रहे है।
डॉ शकील नागोरी ने कहा कि महिलाओं के अच्छे स्वास्थ्य, खानपान, जागरूकता से ही “अनीमिया मुक्त भारत” के स्वप्न को पूरा किया जा सकता है। मुख्यवक्ता के रूप में नीलम ने कहा कि सोनू नव चेतना फाउंडेशन ने बीपीसीएल से सहयोग से जो कैम्प लगाया है उनका गर्भवती महिलाओं के साथ अन्य महिलाओं को भी फ़ायदा मिल रहा है। सैकडो लोगो की निःशुल्क शुगर, बीपी, हीमोग्लोबिन के साथ अन्य कई प्रकार की जाँच की गई। आज के स्वास्थ्य कैम्प में लगभग 1390 महिलाओं की जांच महिला चिकित्सक डॉ मैत्री शर्मा एवं डॉ अंजलि द्वारा की गई एवं उन्हें पोषण आहार के रूप में गुड, दलिया, चना, साबुन, सैनिटरी पेड़ आदि वितरण किया गया।
वक्ता संगीता द्वारा मां एवं बच्चे के पोषक आहार के बारे में बताया गया, कुछ अच्छे व्यायाम सहित सात्विक भोजन के बारे में बताया। वक्ता कृष्णा ने प्रसव पूर्व बाते ध्यान रखने के बारे में और अनीमिया की रोकथाम के बारे में बताया। कार्यक्रम में अस्पताल से कालू, सुरेश, अनवर, रवि, कपिल आदि उपस्थित रहे। संस्था के पदाधिकारी सोनू भाटी, देवराज मित्तल, आशीष मेवाड़ा, गौरव, सौरभ, वरुण, राहुल, अजय आदि ने विशेष सहयोग किया।