भोजपुरी फिल्म ‘परिवार के बंधन’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश की खूबसूरत वादियों में की जाएगी

Spread This

MAMENDRA KUMAR (CHIEF EDITOR DISCOVERY NEWS 24) : भोजपुरी फिल्म जगत के चर्चित फिल्म निर्माता आर.बी. गौतम की नवीनतम भोजपुरी फिल्म ‘परिवार के बंधन’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश की खूबसूरत वादियों में अप्रैल माह शुरू की जाएगी। गौतम फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही इस फिल्म की स्क्रिप्ट जाने माने लेखक अनिल विश्वकर्मा द्वारा पूरी की जा चुकी है और कास्ट एवं क्रेडिट्स की चयन प्रक्रिया तेजगति से जारी है। दिनेश पाल के निर्देशन में बनने वाली इस भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के लिए लखनऊ, जौनपुर, नोएडा और अन्य निकटवर्ती इलाकों में खूबसूरत लोकेशनों का चयन किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि इस फिल्म के निर्माता आर.बी. गौतम द्वारा पूर्व में निर्मित फिल्म ‘शिक्षा संदेश’ पिछले वर्ष ‘ज़ी बाइस्कोप’ चैनल पर भी टेलीकास्ट हो चुका है।

साधना चैनल पर टेलीकास्ट हो चुकी फिल्म ‘हिन्दुस्तान की जय’ से चर्चित हए फिल्म निर्माता आर० बी० गौतम की भोजपुरी फिल्म ‘शिक्षा संदेश’ को देहाती क्षेत्रों में व्याप्त निरक्षरता को चित्रित करने के साथ साथ, उसके विरूद्ध जनजागृति लाने का संदेश देने वाली फिल्म की श्रेणी में जाना जाता है। रिश्तों के बंधन के दायरे में एक बेबस इंसान की ज़िंदगी में आये उतार चढ़ाव की दास्तान बयां करती गौतम फिल्म प्रोडक्शन की नवीनतम सोशल म्यूजिकल फैमिली ड्रामा ‘परिवार के बंधन’ में नवोदित प्रतिभाओं के साथ बॉलीवुड के नामचीन सितारे भी अपने अभिनय का जलवा स्क्रीन पर बिखेरते नजर आएंगे।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय