वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से आते ही छाया खुशबू तिवारी केटी और इशिता सिंह का होली गीत ‘होलिया खेले राम लला’

Spread This

MAMENDRA KUMAR (CHIEF EDITOR DISCOVERY NEWS 24) : भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड की इकलौती फीमेल रैप सिंगर खुशबू तिवारी हमेशा नये नये गाने गाकर अपने फैंस व ऑडियंस का दिल जीत लेती हैं। ऐसे में फगुआ के मौसम में रंग गुलाल से सराबोर होली गीतों के बीच भक्ति होली गीत ‘होलिया खेले राम लला’ लेकर खुशबू तिवारी केटी आयी है और इसके वीडियो में एक्ट्रेस इशिता सिंह ने पीली साड़ी पहने भक्ति भाव मे डूबी अवध की होली खेलती नजर आ रही हैं, जिसमें भगवान श्री राम की झाँकी भी होली खेलते हुए दिखाई दे रही है। इस होली गीत को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने का फिल्मांकन देखकर श्री राम जी की पावन नगरी अयोध्या की होली बरबस मन मस्तिष्क पर छा जाती है

और ऐसा लगता है कि जैसे हम सब साक्षात भगवान राम जी को होली खेलने की अनुभूति कर रहे हैं। अब तक आया सभी होली गीतों से हटकर यह होली गीत बनाया गया है। इसकी मेकिंग और टेकिंग कमाल की गई है। इस गाने में भगवान श्री राम के अवध में होली खेलने का वर्णन किया गया है, जोकि इसके वीडियो में दिख रहा है। इसके वीडियो में जहां बीच बीच मे लिपसिंग करते हुए कलरफुल वस्त्रों में खुशबू तिवारी केटी नजर आती हैं तो वहीं एक्ट्रेस इशिता सिंह अपनी मोहक मुस्कान के दिल जीत लेने वाली अदाओं के साथ गजब का नृत्य कर रही हैं। वह अपनी सहेलियों से कहती है कि… ‘सिया निकले अवधवा की ओर होलिया खेले श्री राम लला, राम लला हो श्री राम लला, सिया निकले अवधवा की ओर होलिया खेले श्री राम लला…’

लिंक : https://youtube.com/watch?v=vCcCiRrx3Yw&si=8_jKEA1_dIsjU5AT

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी होली गीत ‘होलिया खेले राम लला’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस होली गीत को सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने भक्ति भाव मे डूबकर गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस इशिता सिंह ने अपनी मोहक अदा से भक्तिमय प्रस्तुति दी है। इस पारंपरिक गीत को लिखा है गीतकार यादव राज ने, जबकि संगीतकार राहुल यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, सनी सोनकर, डीओपी गौरव राय, राजन, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। मिक्स व मास्टर अंकित अहीर, डीआई रोहित सिंह ने किया है। प्रोडक्शन पंकज सोनी का है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।