कार में शराब पीने वालों से लगवाई उठक बैठक, होली पर शराबियों की हुड़दंगबाजी रोकने के लिए पुलिस प्रशासन सख्त
करनाल : करनाल में होली पर शराबियों की हुड़दंगबाजी रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। सीआईए-1 की टीम ने शनिवार देर रात अंधेरे में गाड़ियों के अंदर बैठकर शराब पीने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे उठक बैठक लगवाई। शराबियों ने पुलिस की कार्रवाई का भी विरोध किया, लेकिन पुलिस ने न सिर्फ इन शराबियों को समझाया, बल्कि सख्ती भी दिखाई और सख्त लहजे में चेतावनी दी कि अगर कोई भी व्यक्ति बाहर गाड़ी में या रास्ते में शराब पीता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
हुड़दंग करने पर होगी कार्रवाई
CIA 1 टीम इंचार्ज ने बताया कि पुलिस कप्तान को गाड़ियों में बैठकर शराब पीने को लेकर शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद टीम द्वारा सेक्टर 12, सेक्टर 8, बस स्टैंड, रेलवे रोड, मुगल कानाल सहित अन्य जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। कई लोगों को गाड़ियों में शराब पीते हुए पकड़ा गया है। इंचार्ज ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से सख्त है, इसलिए सभी लोगों से अपील है कि अपने बच्चों को समझाए कि वे घर से बाहर निकलकर किसी तरह की हुड़दंगबाजी न करे और न ही शराब पीकर निकले। पुलिस दोषियों को नहीं बख्शेगी और मामला दर्ज करेगी।
NEWS SOURCE : punjabkesari