भोजपुरी फिल्म ‘होई अन्याय के अंत’ का एक रोमांटिक गीत सिंगर मोहम्मद सलामत की आवाज में रिकॉर्ड

Spread This

MAMENDRA KUMAR (CHIEF EDITOR DISCOVERY NEWS 24) : राहीज़ फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले शादाब अली के द्वारा बनाई जा रही भोजपुरी फिल्म ‘होई अन्याय के अंत’ का एक रोमांटिक गीत संगीतकार शिशिर पांडेय ने पिछले दिनों अंधेरी (पश्चिम), मुंबई स्थित आर के रिकॉर्डिंग स्टूडियो में बॉलीवुड के चर्चित प्लेबैक सिंगर मोहम्मद सलामत की आवाज में रिकॉर्ड किया। रमजान मुबारक के पवित्र महीने में मोहम्मद सलामत रोजे से थे और उन्होंने बहुत ही मजे से गीत गाया। रिकॉर्डिंग के बाद इफ्तारी के वक्त फिल्म की टीम और मेहमानों के साथ मोहम्मद सलामत ने रोज़ा इफ्तार भी किया। विदित हो कि, बॉलीवुड सिंगर मोहम्मद सलामत ने बॉलीवुड फिल्मों के गानों के साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों के लिए तमिल, तेलगू, मलयालम और अंग्रेजी गाने भी गाये हैं।

उन्होेंने बॉलीवुड फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के अलावा ‘देवदास’ का ‘वो चांद जैसी लड़की….’ और शाहरुख खान के लिए ‘शक्ति द पावर’ का ‘झूमती घटा…’ जैसे तमाम गीत रमजान में ही गाया था और अब भोजपुरी फिल्म ‘होई अन्याय के अंत’ का यह सिचुएशनल सॉन्ग को रोजे से रहते हुए रिकार्ड किया है। इस अवसर पर भोजपुरी फिल्म ‘होई अन्याय के अंत’ के निर्माता शादाब अली, लेखक-निर्देशक अवधेश के वर्मा, गीतकार मनीष मिश्रा, संगीतकार शिशिर पांडेय, रिकार्डिस्ट राकेश कुमार, कार्यकारी निर्माता राही सुल्तानपुरी, पत्रकार शामी एम् इरफ़ान, संगीतकार दिलीप सेन, सिंगर निकिता राय, विशिष्ट अतिथि फारूक़ तलाटी, अल्ताफ शेख, धनंजय कुलकर्णी समेत बॉलीवुड के कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे। बता दें कि, इस भोजपुरी फिल्म ‘होई अन्याय के अंत’ में लाडो मधेशिया, सूरज सरोज, शालू सिंह, नीलू सिंह, कुणाल सिंह, संजय पांडेय, मनोज टाइगर, अयाज़ खान और अन्य नवोदित कलाकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। ईद बाद अप्रैल महीने में इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के कानपुर व अन्य निकटवर्ती इलाकों में की जाएगी।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय