अवैध फ़िल्म से पटना रंगमंच के सशक्त हस्ताक्षर सिद्धांत पूनम सिंह, रुपहले पर्दे पर कर रहे हैं आगाज़
MAMENDRA KUMAR (CHIEF EDITOR DISCOVERY NEWS 24) : राजघराना फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म अवैध से पटना रंगमंच के सशक्त हस्ताक्षर सिद्धांत पूनम सिंह भोजपुरी सिनेमा के रुपहले पर्दे पर आगाज़ कर रहे हैं। हरफनमौला यह कलाकार ‘ठाकुरगंज’ और ‘कलंकिनी’ फ़िल्म में भी अपने अभिनय के असीम आयाम को साबित करते हुए अलग अलग सशक्त भूमिका में नज़र आएंगे। इन फिल्मों के निर्देशक नीरज रंधीर हैं। उनके निर्देशन में सिद्धांत अपने कुशल अभिनय का जौहर दिखाने वाले हैं।
बता दें कि भोजपुरी सिनेमा के लिए यह सकारात्मक बात है कि अभिनेताओं की नई पौध पूरी तैयारी के साथ आ रही हैं और इन्हें लाने का श्रेय बहुत हद तक राजघराना फ़िल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के निर्माता व सीधा कला के पारखी आदित्य कुमार झा को जाता है, क्योंकि वे स्पष्ट शब्दों में कहते हैं कि ‘मेरा उद्देश्य स्वस्थ्य मनोरंजन देने वाली फ़िल्म बनाने के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा जगत को नई-नई प्रतिभाओं से समृद्ध करना भी है। इसी सोंच को ध्यान में रखते हुए उनके प्रोडक्शन हाउस राजघराना फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी फिल्मों में कई कलाकारों को इंट्रोड्यूस किया है। जैसे कि इस बैनर की फिल्म ‘पत्थर के सनम’ से चर्चित सिनेतारिका यामिनी सिंह ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत की थीं। अरविंद अकेला कल्लू, यामिनी सिंह अभिनीत यह फ़िल्म भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरहिट हिट फिल्मों में शुमार है। ज्ञातव्य हो कि इसी बैनर कि फ़िल्म ‘सॉरी यार’ से हर्ष राय और मनीष आनन्द ने अपने अभिनय कैरियर कि शुरुआत की थी। यह भी इस बैनर की हिट फिल्म रही है, जिसमें अरविंद अकेला कल्लू और प्रीती शुक्ल कि जोड़ी ने अपने अभिनय कि छटा बिखेरी है।
इस बैनर कि अवधेश मिश्रा, गरिमा अग्रवाल अभिनित फ़िल्म ‘इत्ती सी खुशी’ से राज मौर्या एवं धानी गुप्ता ने भोजपुरी सिने जगत में कदम रखा था। इसी बैनर कि निर्माणाधीन फ़िल्म ‘कलंकिनी’ से एक सशक्त अभिनेता करन उपाध्याय अपने अभिनय का अभियान शुरू कर रहे हैं। इस बैनर की आने वाली फिल्मों में खेसारी लाल यादव की बहुचर्चित फ़िल्म अवैध, दिनेश लाल निरहुआ की संकल्प, अवधेश मिश्रा की इत्ती सी खुशी, अंजना सिंह एवं राहुल सिंह की ठाकुरगंज, मेघाश्री, करण उपाध्याय अभिनीत कलंकिनी, अपने निर्माण के अंतिम दौर में है, जो शीघ्र ही दर्शकों के सामने होगी।