मांगे नहीं मानी तो चुनाव में भुगतना होगा खामियाजा, आढ़तियों की सरकार को चेतावनी
हरियाणा में पिछले तीन दिन से प्रदेशभर के आढ़ती हरियाणा स्टेट अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के आह्वान विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है, जोकि पांच अप्रैल तक चलेगा। रादौर अनाज मंडी में तीसरे दिन भी आढ़तियों ने मार्किट कमेटी परिसर में मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर आढ़तियों ने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो भाजपा सरकार को इसका खामियाजा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है।
रादौर में धरना प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे एसोसिएशन के वरिष्ठ उपप्रधान शिवकुमार संधाला ने कहा 28 मार्च को संगठन ने धरना प्रदर्शन का फैसला लिया था। जिसके तहत उनका धरना पांच अप्रैल तक निरंतर चलेगा। उन्होंने बताया कि आढ़ती लम्बे समय से सरकार से मांग करते आ रहे है कि सभी फसलों की खरीद आढ़तियों के माध्यम से व पूरी अढ़ाई प्रतिशत आढ़त पर की जाए। उन्होंने कहा कि एफसीआई द्वारा सीधी साइलों के लिए खरीदी गेहूं की पूरी आढ़त दी जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को सीधा भुगतान किसान की सहमति पत्र से ही किया जाए। टीडीएस, जीएसटी व मार्केटिंग बोर्ड के नियमों में सुधार किया जाए, ताकि व्यापारियों को व्यापार करते किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके अलावा भी उनकी कई मांगे हैं जिस पर आज तक सरकार ने कोई गौर नहीं किया। जिसके चलते आढ़तियों में सरकार के प्रति रोष है।
वहीं इस मौके पर आढ़तियों ने सरकार को चेताते हुए कहा कि पांच अप्रैल तक उनका धरना प्रदर्शन ऐसे ही निरंतर जारी रहेगा। अगर फिर भी सरकार ने उनकी मांगों बारे कोई निर्णय नहीं लिया, तो उसके बाद 15 मई से 25 मई तक करनाल में सरकार का घेराव किया जाएगा और वोट की चोट से सरकार को चलता करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि खरीद कार्य मंडी में चलता रहेगा।
NEWS SOURCE : punjabkesari