18 साल बाद वापस मनोज ओझा निर्देशित फिल्म ‘बोले चूड़ियाँ बोले कँगना’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 13 अप्रैल को ‘जी बाइस्कोप’ पर
MAMENDRA KUMAR (CHIEF EDITOR DISCOVERY NEWS 24) : मनोज ओझा निर्देशित प्रिंस सिंह राजपूत, पायस पंडित, डिम्पल सिंह स्टारर फ़िल्म ‘बोले चूड़ियाँ बोले कँगना’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 13 अप्रैल को जी बाइस्कोप पर फ़िल्म मेकर व फ़िल्म निर्देशक मनोज ओझा दो दशक यानि पिछ्ले 20 सालों से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना अहम योगदान देते आ रहे हैं। उन्होंने 18 साल पहले सांसद व अभिनेता जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की पहली फिल्म चलत मुसाफिर मोह लियो का निर्देशन किया था। उसके वे किसी न किसी रूप में अपना बेस्ट देते रहे हैं और अब 18 साल बाद फिर से फ़िल्म निर्देशन में वापसी करके एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने सम्पूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ‘बोले चूड़ियाँ बोले कँगना’ का निर्देशन किया है, जोकि दर्शकों भरपूर मनोरंजन करने वाली फिल्म बनाई है। यह फ़िल्म हृदयस्पर्शी, प्यार, स्नेह, इमोशन और हास-परिहास से परिपूर्ण है। यह फ़िल्म 13 अप्रैल को शाम 7 बजे ‘जी बाइस्कोप’ टीवी चैनल पर पहली बार प्रसारित की जाएगी। यानि कि फिल्म ‘बोले चूड़ियाँ बोले कँगना’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 13 अप्रैल को जी बाइस्कोप टीवी चैनल पर किया जाएगा। इस फ़िल्म के टेलीकास्ट से पूर्व काफी प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
इस फ़िल्म का ट्रेलर ईगल होम इंटरटेनमेंट्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। इस फ़िल्म से एक बार फिर भोजपुरिया ऑडियंस के बीच मनोज ओझा बतौर निर्देशक धमाल मचाने वाले हैं। उनके निर्देशन में प्रिंस सिंह राजपूत, पायस पंडित और डिम्पल सिंह की तिकड़ी दर्शकों का दिल जीतने वाली है।
उल्लेखनीय है कि कमला फिल्म्स क्रिएशन्स, डिजिटेक प्रोडक्शन के बैनर तले बिग लेबल पर निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म ‘बोले चूड़ियाँ बोले कँगना’ की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन भूमि वाराणसी में बिग लेबल पर की गई है। इस फिल्म के निर्माता गौतम कुमार, मनु भाई शाह, लोकेश मिश्रा हैं। इस फिल्म के निर्देशक मनोज ओझा हैं। फिल्म के लेखक सभा वर्मा हैं। गीतकार प्रकाश बारूद, संगीतकार प्रकाश बारूद, सर्विन्द मल्हार ने। डीओपी फ़िरोज़ खान, डांस मास्टर कानू मुखर्जी, आर्ट डायरेक्टर सतीश गिरी, एडीटर गोविन्द दूबे, कलरिस्ट गजाननं वादवे हैं। पब्लिसिटी डिजाईन एवं वीएफएक्स सुमित ओझा ने किया है। इस फिल्म की मार्केटिंग ‘मेक योर फ़िल्म इंडिया’ कंपनी ने किया है। फिल्म के मुख्य कलाकार प्रिंस सिंह राजपूत, पायस पंडित, डिम्पल सिंह, जे नीलम, जेपी सिंह, सोनिया मिश्रा, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, रवि रंजन, प्रिया, अंकुश कहार, आरती निगम, प्राची सिंह आदि हैं।