250 से ज्यादा कांग्रेस एवं जे.जे.पी के कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों ने थामा भाजपा का दामन
फरीदाबाद : भारतीय जनता पार्टी में लगातार दूसरी राजनैतिक पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का पार्टी ज्वाइन करना जरी है और आज इसी कड़ी में फरीदाबाद भाजपा जिला कार्यालय “अटल कमल” पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में जेजीपी और कांग्रेस के कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा। जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने हरियाणा के उधोग मंत्री मूलचंद शर्मा और वरिष्ठ उप महापौर देवेन्द्र चौधरी की उपस्थिति में पटका पहनाकर 250 से ज्यादा लोगों को भाजपा की सदस्यता दी । इस मौक़े पर ज़िला महासचिव मनोज वशिष्ठ, सुरेंद्र जांगड़ा, वरिष्ठ नेता टिप्परचंद शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष शोभित अरोड़ा, पार्षद राकेश गुर्जर, ज़िला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, सह मीडिया प्रभारी आभास अग्रवाल उपस्थित थे। कांग्रेस के कार्यकर्त्ता राजू धारीवाल के साथ 175 से ज्यादा लोगों ने, जे.जे.पी के ज़िला महासचिव सुनील शास्त्री के साथ 30 से ज्यादा लोगों ने, जे.जे.पी के ज़िला महासचिव परविंदर सिंह के साथ 25 से ज्यादा लोगों ने बल्लभगढ़ के युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष कार्तिक शर्मा के साथ 25 से ज्यादा युवाओं भाजपा की सदस्यता ली । जे.जे.पी के जिला सचिव दयाचंद सैनी के नेतृत्व में घनश्याम सैनी, सुजान सैनी, अशोक कुमार, सुरेन्द्र सिंह सरदार, अशोक चौरसिया, कुंदन बिष्ट, रमण वोहरा आदि ने भी मोदी जी की नीतियों में विश्वास दिखाते हुए भाजपा की सदस्यता ली । इसके अलावा कुछ वरिष्ठ समाजसेवियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली ।
भाजपा ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने कहा कि आज आपको भाजपा कार्यकर्ता का पद मिला है, मोदी जी के हाथ मज़बूत करना है और कृष्णपाल गुर्जर को फरीदाबाद लोकसभा में 10 लाख वोट से जिताना है। हर कार्यकर्ता ने मोदी जी, भाजपा और सांसद उम्मीदवार कृष्णपाल जी की जीत के लिए कार्य करना है। भाजपा में हर कार्यकर्ता का सम्मान है, यहाँ नाम नहीं, काम बोलता है। हर जन भाजपा, हर मन भाजपा, हर तन भाजपा इस मूल मंत्र के साथ फरीदाबाद लोकसभा में 10 लाख पार पहुँचाना है। ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी ने भाजपा की सदस्यता लेने वाले सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई और शुभकामनायें दी।
हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि देश में मोदी सरकार की नीतियों से लगातार आम जनता के अलावा अन्य पार्टियों के नेता भी प्रभावित हो रहे हैं। आज देश में कई राजनैतिक पार्टियां हैं, जो वायदें कुछ और करती है और उनकी जमीनी हकीकत कुछ और होती होती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी एकलौती ऐसी पार्टी है जिसमे छोटे से छोटा कार्यकर्त्ता प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री बन सकता है वर्ना दूसरी पार्टियों में परिवार के लोग ही बड़े पदों पर बैठते हैं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की प्रगति के लिए निरंतर प्रयासरत है और जनता को सशक्त करने का कार्य कर रहे हैं । आपकी वोट से नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और विकसित भारत का संकल्प लिया है उसे 2047 तक पूर्ण करना है । बल्लबगढ़ ही नहीं फरीदाबाद की सभी विधानसभाओं की जनता का पूरा वोट मोदी जी के समर्थन में डालेगा और फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर 10 लाख से ज्यादा मतों से जीतेंगे ।
वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी ने कहा कि आज पूरे देश में गरीब, किसान, युवा, महिला सबकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी में आस्था है। मोदी जी ने देश की गरिमा को पूरी दुनिया में बढ़ाया है, दूसरे देश राष्ट्रपति भी मोदी जी के सामने नतमस्तक होते हैं। आज हर व्यक्ति का मोदी की गारंटी पर विश्वास है। भारतीय जनता पार्टी में नये, पुराने सब कार्यकर्ताओं को समान सम्मान मिलता है। नये लोगों के लिए अवसर मिलते हैं, कार्यकर्ता मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री तक बन सकता है, यह भाजपा में ही संभव है। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि फरीदाबाद की जनता ने चौधरी कृष्णपाल गुर्जर जी को पहले से ज्यादा मतों से जिताने का पूरा मन बना लिया है और आप सभी कार्यकर्ताओं के दम पर फरीदाबाद में 10 लाख पार करेंगे और देश में 400 सीटों पर कमल खिलाएंगे ।
भाजपा की सदस्यता लेने के बाद राजू धारीवाल और सुनील शास्त्री ने
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जिनका सपना है गरीब कल्याण और भारत को विकसित बनाना, उनकी नीतियों से प्रभावित होकर प्रधानमंत्री मोदी के सपने को पूरा करने में सहयोग करने के लिए हम सभी साथियों ने भाजपा का दामन थामा है । भाजपा कार्यकर्त्ता के रूप में मोदी जी 400 पार और फरीदाबाद में कृष्णपाल गुर्जर को 10 लाख पार करने में पूरा करने में पूर्ण सहयोग करेंगे ।
इस अवसर पर के कांग्रेस से आये राजू धारीवाल के साथ प्रह्लाद कटारिया, मुकेश शर्मा एडवोकेट, योगेश शर्मा एडवोकेट, राकेश वकील, राहत पवार, दीपक सिंह, लड़की चौधरी, योगेश, हिमांशु, सुधीर कुमार, विशाल, अरुण, राजू, रोहित कुमार, विर्जु, करमवीर भाटी , मुकेश बघेल, टी एन सिंह, चौधरी श्याम सुंदर एडवोकेट, सुखवीर, हिमांशु, धर्मेंद्र भाटी, नीरज बघेल, कुणाल गर्ग, जतिन कुमार, राजू वशिष्ठ व तारा भाटी आदि भाजपा सदस्य बने , जे.जेपी ज़िला महासचिव सुनील शास्त्री के साथ अर्जुन पराशर, संजय शर्मा, जितेंद्र, भीम सिंह, विजय शर्मा, जितेंद्र भारद्वाज, साहिल, राजपाल भारद्वाज, हितेश यादव भाजपा के सदस्य बने। बल्लभगढ़ के युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष कार्तिक शर्मा शिवम् कौशिक, साहिल कौशिक, तुषार कौशिक, ध्रुव कौशिक, बृजभूषण शास्त्री, कल्याण दत्त आदि कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा।