सेक्टर 58 पुलिस टीम ने प्याला गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान युवाओं को नशा मुक्ति, साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा जैसे सामाजिक मुद्दों के बारे में किया जागरूक
फरीदाबाद: डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह के दिशा निर्देश तथा एसीपी मुजेसर महेश श्योराण के मार्गदर्शन में सेक्टर 58 थाना प्रभारी अनूप सिंह की टीम ने प्याला गांव में आयोजित की गई क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान युवाओं को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक किया। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश अनुसार गांव प्याला में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें 10 टीमों ने भाग लिया और फाइनल मुकाबला गांव खदावली तथा प्याला की टीमो के बीच रहा। खदावली गांव की टीम विजेता रही। इस अवसर पर विशेष तौर से युवाओं को खेल के प्रति जुड़ाव रखने बारे प्रेरित किया गया। नशे से दूर रहने बारे जागरूक किया गया तथा साइबर फ्रॉड बारे जानकारी प्रदान की गई। युवाओं को अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ दिलवाई गई। प्रतियोगिता के दौरान गांव खदावली, गांव प्याला तथा आसपास के 8-10 गांव के बुजुर्ग व्यक्तियों, नौजवान तथा खिलाड़ियों की उपस्थिति रही तथा साइबर क्राइम,साइबर फ्रॉड और नशे से दूर रहने बारे जागरूक किया गया। पुलिस टीम द्वारा युवाओं को साइबर हेल्पलाइन 1930 डायल 112 तथा नशा तस्करों की सूचना देने के लिए 9050891508 के बारे में जानकारी प्रदान की गई।