एन.एल म्यूजिक एंटरटेनमेंट ने जारी किया शशांक मुन्ना तूफानी, सोनम तिवारी, शालू सिंह अभिनीत ‘इंस्पेक्टर विक्रम’ का सेकंड लुक, ट्रेलर जल्द होगा रिलीज
MAMENDRA KUMAR (CHIEF EDITOR DISCOVERY NEWS 24) : लंबे इंतजार के बाद भोजपुरी फिल्म ‘इंस्पेक्टर विक्रम’ का ट्रेलर जल्द ही एन.एल म्यूजिक एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने वाला है। इसका अनाउंसमेंट फ़िल्म का सेकंड लुक का पोस्टर जारी करके किया गया है। इस फ़िल्म के निर्माता विनोद कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट करके दी है। उन्होंने लिखा है कि ‘बहुत इंतजार के बाद अब उम्मीद है कि भोजपुरी फिल्म इंस्पेक्टर विक्रम का ट्रेलर और फिल्म बहुत जल्द आप सभी के बीच आ रहा है एन.एल म्यूजिक एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर।’ उन्होंने आगे लिखा है कि ‘फाइनली आज सेकण्ड पोस्टर रिलीज किया गया है। आप सब अपना प्यार और आशिर्वाद दें। और साथ ही चैनेल को लाइक और सब्सक्राइब भी करें, ताकि फिल्म का ट्रेलर और पूरी फिल्म देख सकें। थैंक्यू !!’
गौरतलब है कि एन.एल म्यूजिक एंटरटेनमेंट प्रस्तुत व डायरेक्टर राम वृक्ष गौड़ निर्देशित भोजपुरी फिल्म ‘इंस्पेक्टर विक्रम’ में केंद्रीय भूमिका में अभिनेता शशांक मुन्ना तूफानी चुनौतीपूर्ण किरदार में नजर आने वाले हैं। वे इंस्पेक्टर विक्रम की भूमिका निभा रहे हैं। टाइटल रोल निभा रहे शशांक मुन्ना इस फ़िल्म के पोस्टर में जांबाज पुलिस ऑफिसर के लुक में नजर आ रहे हैं। साथ ही इस फ़िल्म की नायिका सोनम तिवारी और शालू सिंह अट्रैक्टिव लुक में दिख रही हैं। इनके अलावा संजय पांडेय, अयाज खान, शिवा शर्मा, विनोद कुमार आकर्षण का केन्द्र बन हुए हैं।
इस फिल्म को लेकर फ़िल्म निर्माता विनोद कुमार ने बताया कि ‘इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन धरा भगवान बुद्ध की स्थली कुशीनगर में की गई है। इस फिल्म में शशांक मुन्ना तूफानी और संजय पांडेय पिता-पुत्र के अनोखे किरदार में दर्शकों को रोमांचित करने वाले हैं। इस फिल्म में दो हीरोइन सोनम तिवारी और शालू सिंह हैं। एक हीरो और दो हीरोइन की कमेस्ट्री बहुत रोमांचक होने वाली है। रोमांस, रोमांच, मस्ती और मारधाड़ से भरपूर यह फ़िल्म ऑडियंस का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है।
बता दें कि एन.एल म्यूजिक एंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘इंस्पेक्टर विक्रम’ के निर्माता विनोद कुमार हैं। कुशल निर्देशन की कमान टैलेंटेड डायरेक्टर राम वृक्ष गौड़ संभाले हुए हैं। संगीतकार आजाद सिंह, गीतकार प्यारेलाल यादव, आजाद सिंह हैं। छायांकन कृष्णा पांडेय, संकलन प्रवीण एस राय, मारधाड़ श्रवण कुमार, नृत्य सुदामा मिंज, रिक्की जैस का है। कार्यकारी निर्माता वीरू हैं। पोस्ट प्रोडक्शन लोट्स स्टूडियो में किया गया है।