शरीर पर थे चोट के निशान, वर्दी पहने हरियाणा कॉन्स्टेबल की जंगल में मिली लाश

Spread This
IMAGES SOURCE : GOOGLE

हरियाणा में क्राइंम का ग्राफ इस कदर बढ़ चुका है कि खुद पुलिस भी सेफ नहीं है, तो जनता का डर तो लाज्मी है। ऐसा इसलिए क्योंकि मोहाली में चंडीगढ़ बॉर्डर के पास हरियाणा पुलिस के कॉन्स्टेबल की हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह उसका शव सेक्टर-56 पुलिस चौकी के सामने जंगल में पड़ा हुआ मिला।बता दें कि उसके शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। चेहरे पर पत्थर जैसी किसी भारी वस्तु से वार किया गया है। वर्दी की नेम प्लेट पर अजीत नाम लिखा हुआ है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक सुबह महिला राहगीर ने उसका शव पड़ा हुआ देखा। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर सेक्टर-16 अस्पताल में भिजवाया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कॉन्स्टेबल मलोया एरिया का रहने वाला था। जहां शव मिला वो सुनसान जगह है। आसपास CCTV कैमरे भी नहीं लगे हैं। पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि वो यहां कब पहुंचा, या उसे मारकर यहां फेंका गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का समय और कारणों का पता लग पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

NEWS SOURCE :punjabkesari