दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दूबे का भक्ति गीत ‘छवि देख रघुवर की’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया रिलीज
MAMENDRA KUMAR (CHIEF EDITOR DISCOVERY NEWS 24) : भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दूबे की भोजपुरी फिल्म ‘माईः प्राइड ऑफ भोजपुरी’ का भक्ति गीत ‘छवि देख रघुवर की’ भक्ति भाव से ओतप्रोत संगीतप्रेमियों के बीच आ गया है। इस गाने में राम और सीता के पहिली बार एक दूसरे से रूबरू होने के पल को प्रस्तुत किया गया है। जहाँ राम और सिया की झाँकी इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है
वहीं दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली को एक दूसरे को प्यार भरी नजरों से देखते हुए दिखाया गया है। यह मनोरम दृश्य आँखों को बरबस ही सुहाना लग रहा है और मन मयूर झूम झूम कर भाव विभोर हो जा रहा है। इस गाने को मधुर स्वर में प्रियंका सिंह और सिंगर साजन मिश्रा ने मिलकर गाया है। गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। गाने के बोल पर निरहुआ और आम्रपाली का नजरों ही नजरों से एक दूसरे के प्रति प्रेम का बोध दिखाया गया है। यह गाना बहुत ही प्यारा लग रहा है। इस गाने को बोल बड़ा प्यारा है, वह गाते हुए कह रहे हैं।… ‘श्याम शरीर सुहाय सुहावन शोभा कोटि मनुज लजावन, जावत जूत पद कमल सुहाये, मुनि मन मधुप रहत जिन छाये… गिरजा पूजन चली सिया सखियन के संग बाग में, वहिं पुष्प लोरते दिखे प्रभु राम भी अनुराग में… पहिला नजर में लुभाइली सिया छवि देख रघुवर की, सुध बुध सब आपन… हो… सुध बुध सब आपन हेरइली सिया छवि देख रघुवर की…
लिंकः https://youtu.be/CMEyREZeyPA?si=agOHhcInasWXfadM
गाने के वीडियो में आम्रपाली सुनहरा कलर का सलवार शूट पहने और हरी ओढ़नी ओढ़े बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं दिनेश लाल यादव निरहुआ ब्लू कलर का शार्ट पहने अट्रैक्टिव लुक में नजर आ रहे हैं। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत पलकन के छांव में गाने को सिंगर प्रियंका सिंह और साजन मिश्रा ने गाया है। इसके लेखक प्यारेलाल यादव है। वहीं, इसकाे रजनीश मिश्रा ने तैयार किया है। फिल्म के निर्माता ज्योति देशपांडे और निशांत उज्ज्वल हैं। फिल्म का निर्देशन व म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है। बता दें कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है। फिल्म में एक बेटे का अपनी मां के प्रति समर्पण को बड़े ही सिंपल तरीके से दिखाया गया हैं। फिल्म में दिखाया गया कि एक बेटा अपनी मां के खातिर ऐशो आराम की जिंदगी छोड़कर एक भिक्षुक का जीवन जीने के लिए तैयार हो जाता है। यह बहुत ही मर्मस्पर्शी फ़िल्म है, जोकि हर किसी को अपने आप से कनेक्ट करती है।