गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव का गाना ‘बिना गवने के सईयां’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
MAMENDRA KUMAR (CHIEF EDITOR DISCOVERY NEWS 24) : भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में जब से एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कदम रखा है, तब से वह दिन ब दिन बुलंदी की बढ़ती जा रही हैं। चाहे फ़िल्म हो या फिर गाने हो, सबमें उनकी अदाकारी का जलवा बरकार है। उनका कमर तोड़ डांस मूमेंट और लाजवाब अदाकारी लोगों के दिलों पर छा जाता है। इसी कड़ी में उनके डांस और मस्ती से भरपूर भोजपुरी लोकगीत इन दिनों खूब धमाल मचा रहे हैं। ऐसे में भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में सिंगर गोल्डी यादव की मधुर आवाज गाया हुआ और माही श्रीवास्तव के नृत्य व अदायगी से भरपूर भोजपुरी लोकगीत ‘बिना गवने के सईयां’ शादी बियाह के सीजन में आया है। जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो माही श्रीवास्तव एक बार फिर अपनी खूबसूरती से चार चाँद लगा रही हैं, तो वहीं सिंगर गोल्डी यादव अपनी चिरपरिचित अंदाज में सुरीली आवाज से सब पर जादू चला रही हैं। सिंगर और एक्ट्रेस की शानदार जोड़ी में आया यह गाना बेहद कमाल का बनाया गया है। इस गाने का फिल्मांकन बहुत ही शानदार किया गया है।
लिंकः https://youtu.be/m5s59sNjIfI?si=sixWhr505icNBQnl
इस गाने में माही श्रीवास्तव अपने पति की हरकतों से एकदम ना खुश हैं। उसका पति शादी के बाद बिना गवना हुए ही ससुराल आ गया है और अपनी पत्नी से एकान्त में मिलने की चाह में है। वह घर के कमरे में माही के पास जाता है और केवाड़ी में किल्ली लगाकर प्यार करना चाहता है। इस सिचुएशन पर इस गाने में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव खूबसूरत अंदाज में अपने पति से कहती है कि… ‘मना कइली तबो न मनला आ गइला तू भेंट करे, मिले खातिर रहा धधाइल फोन पर पेट नाही भरे, जवन डर रहे ऊहे कईला हो, बिना गवने के सईयां केवाड़ी में किल्ली तू लगवला हो…बिना गवने के सईयां केवाड़ी में किल्ली तू लगवला हो…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस लोकगीत ‘बिना गवने के सईयां’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं। इस गाने को गीतकार विष्णु विशेष ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, सनी सोनकर हैं। एडीटर आलोक गुप्ता है। प्रोडक्शन पंकज सोनी का है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।