फरीदाबाद पुलिस परिवार के 11 सदस्य हुए सेवानिवृत्त, विदाई समारोह में डीसीपी सेंट्रल जसलीन कौर ने दी शुभकामनाएं
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस परिवार के 11 सदस्यों की सेवानिवृत्ति पर, आज पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। डीसीपी सेंट्रल जसलीन कौर ने सेवानिवृत्त सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर हेड क्लर्क चंद्रभान, वेलफेयर इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर महेश, सब इंस्पेक्टर रामकुमार सहित पुलिस आयुक्त कार्यालय के अन्य ब्रांच के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
आज सेवानिवृत्ति पाने वाले इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, ऑनरेरी इंस्पेक्टर हुकम सिंह, आनंदपाल व हुकम सिंह, उपनिरीक्षक राजकुमार, नरेंद्र कुमार, विजय सिंह व सुखबीर सिंह,, मुख्य सिपाही बलबीर सिंह व तेजवीर सिंह तथा चतुर्थ श्रेणी कालीचरण इत्यादी के परिजन विदाई समारोह में शामिल हुए।
डीसीपी जसलीन कौर ने कहा कि इन पुलिसकर्मियों ने सारी उम्र अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में लगा दी और अपने आप को आमजन की सेवा में समर्पित कर दिया। अब रिटायर होकर आप अपने परिवार के साथ शांतिपूर्वक और खुशी से अपना जीवन व्यतीत करें। पुलिस विभाग में कार्यरत रहकर पुलिस कार्यों में अपना योगदान दिया और समाज सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इनकी कड़ी मेहनत और तपस्या के लिए वह इनका इनका धन्यवाद करते हैं। डीसीपी ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी रिटायर्ड पुलिसकर्मी पुलिस परिवार का हिस्सा रहेंगे और उन्हें यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है तो वह बेझिझक अपने पुलिस परिवार से संपर्क कर सकते हैं। पुलिस परिवारों की सहायता करने के लिए हमेशा तैयार रहेगा और हमे अपने पुलिस परिवार की मदद करने में बहुत खुशी होगी।। डीसीपी ने सभी सदस्यों को भेंट स्वरूप उपहार देकर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी।