एन.एल म्यूजिक एंटरटेनमेंट ने रिलीज किया ‘इंस्पेक्टर विक्रम’ का ट्रेलर, वर्दी की ताकत में दिखे शशांक गुप्ता और संजय पांडेय

Spread This

MAMENDRA KUMAR (CHIEF EDITOR DISCOVERY NEWS 24) एन.एल म्यूजिक एंटरटेनमेंट जहाँ ऑडियंस के मनोरंजन के लिए एक से बढ़कर एक गाने लेकर आती रहती है, वहीं इस म्यूजिक कंपनी ने भोजपुरी फ़िल्म ‘इंस्पेक्टर विक्रम’ का ट्रेलर भी रिलीज किया है। मारधाड़, रोमांस, रोमांच से भरपूर फ़िल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। इंस्पेक्टर विक्रम के किरदार में शशांक गुप्ता नजर आ रहे हैं, वहीं दिग्गज अभिनेता संजय पांडेय ईमानदार पुलिस ऑफिसर के रूप में खूब जँच रहे हैं। इस फ़िल्म में जुर्म के खिलाफ लड़ रहे पुलिस ऑफिसर के रूप में शशांक गुप्ता और संजय पांडेय की पिता पुत्र की केमेस्ट्री जमाते हुए नजर आ रहे हैं तो वही वर्दी की ताकत  की मिसाल भी कायम कर रहे हैं। ट्रेलर में फ़िल्म की नायिका शालू सिंह और सोनम तिवारी अपनी अदा का जलवा बिखेर रही हैं। खलनायक के किरदार में शिवा शर्मा और अयाज खान ने बेहतरीन अभिनय का जौहर दिखाया है।

इस फ़िल्म के गाने भी बहुत ही मधुर संगीत से सजाये गये हैं। फ़िल्म का ट्रेलर देखकर लग रहा है कि पूरी फ़िल्म बहुत ही बेहतरीन बनाई गई है। इस फ़िल्म का ट्रेलर एन.एल म्यूजिक एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। लिंकः

https://youtu.be/E850j0gWCig?si=ixIOjfe7skZRxwG0 गौरतलब है कि एन.एल म्यूजिक एंटरटेनमेंट प्रस्तुत व डायरेक्टर राम वृक्ष गोंड निर्देशित भोजपुरी फिल्म ‘इंस्पेक्टर विक्रम’ के निर्माता विनोद कुमार ने बताया कि ‘इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन धरा भगवान बुद्ध की स्थली कुशीनगर में की गई है। इस फिल्म में शशांक गुप्ता और संजय पांडेय पिता-पुत्र के अनोखे किरदार में दर्शकों को रोमांचित करने वाले हैं। इस फिल्म में दो हीरोइन सोनम तिवारी और शालू सिंह हैं। उनकी केमेस्ट्री बहुत रोमांचक होने वाली है। रोमांस, रोमांच, मस्ती और मारधाड़ से भरपूर यह फ़िल्म ऑडियंस का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। बता दें कि एन.एल म्यूजिक एंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘इंस्पेक्टर विक्रम’ के निर्माता विनोद कुमार हैं।

 

कुशल निर्देशन की कमान टैलेंटेड डायरेक्टर राम वृक्ष गोंड संभाले हुए हैं, वे इस फ़िल्म के लेखक भी हैं। संगीतकार आजाद सिंह, गीतकार प्यारेलाल यादव, आजाद सिंह हैं। छायांकन कृष्णा पांडेय, संकलन प्रवीण राय, मारधाड़ श्रवण कुमार, नृत्य सुदामा मिंज, रिक्की जैस, कला मनोहर दास का है। कार्यकारी निर्माता हीरालाल वीरू हैं। पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। पोस्ट प्रोडक्शन लोट्स स्टूडियो में किया गया है। इस फ़िल्म में मुख्य कलाकार शशांक गुप्ता, संजय पांडेय, शालू सिंह, सोनम तिवारी, शिवा शर्मा, अयाज़ खान, रत्नेश बरनवाल, विनोद कुमार, दिनेश यादव, खुशबू विश्वकर्मा हैं।