पुलिस आयुक्त श्री राकेश कुमार आर्य के द्वारा डीजीपी हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर के फरीदाबाद आगमन पर फूलों का गुलदस्ता देकर किया स्वागत
MAMENDRA KUMAR (CHIEF EDITOR DISCOVERY NEWS 24) फरीदाबाद: पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर के फरीदाबाद आगमन पर पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने गुलदस्ता भेंट कर पुलिस महानिदेशक का स्वागत किया। पुलिस आयुक्त कार्यालय में डीजीपी हरियाणा द्वारा पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली गई जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव में पुलिस ड्यूटीयों के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्रशासनिक मामलों पर भी विचार किया गया। मीटिंग के दौरान डीसीपी हेडक्वार्टर अभिषेक जोरवाल, डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा, डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह, डीसीपी बल्लबगढ़ अनिल कुमार, डीसीपी सेंट्रल जसलीन कौर, एसीपी हेडक्वार्टर अभिमन्यु गोयत व जॉन के सभी एसीपी मौजूद रहे।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डीजीपी हरियाणा के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में मताधिकारी को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के संबंध में निर्देश दिए। पुलिस महानिदेशक ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक जॉन के डीसीपी अपने-अपने एरिया में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित करें। चुनाव के दौरान पुलिस टीम की पर्याप्त गश्त लगाई जाए। चुनाव के दौरान अवैध शराब, नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस नाके लगाकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग करें। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समाज में दबंगई लोगों द्वारा चुनाव में दबाव बनाकर मताधिकार का गलत प्रयोग करने वाले पर सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। पुलिस अधिकारी अवैध हथियार तथा प्राप्त शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए निपटारा करना, चुनाव के दौरान अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों , बेल जंपर, पीओ इत्यादि पर अतिरिक्त निगरानी रखकर संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने सहित चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने में अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से करें।