गांव के लोगों ने पगड़ी और फूलमाला पहनाकर किया स्वागत, रोहतक लोकसभा से दीपेन्द्र हुड्डा ने तेज किया प्रचा
रोहतक लोकसभा में भाजपा और कांग्रेस का प्रचार अभियान तेज हो गया है। कांग्रेस उम्मीदवार दीपेन्द्र हुड्डा ने गांवों में ताबड़तोड़ प्रचार अभियान चलाया है। नया गांव जाट्यान में दीपेन्द्र हुडा का कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मनोज नम्बरदार और कुलबीर नम्बरदार ने जोरदार स्वागत किया। गांव के बुजुर्गों ने पगड़ी और फूलमाला पहनाकर दीपेन्द्र और विधायक राजेन्द्र जून का स्वागत किया। दीपेन्द्र हुडा ने यहां लोगों से अपने काम और आचरण पर वोट की अपील की है। दीपेन्द्र ने कहा कि अगर काम और आचरण पर वह खरे उतरे हैं तो उन्हें वोट देकर आर्शीवाद दें।
इस दौरान दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर भी जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार अल्पमत में है। पूरा प्रदेश भाजपा सरकार से नाराज है। इसीलिए तो मुख्यमंत्री बदल दिया। उपमुख्यमंत्री को हटा दिया और अब तो इनको समर्थन देने वाले विधायक भी समर्थन वापिस ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि समर्थन वापिस लेने वाले दो विधायक तो करनाल लोकसभा के हैं। इससे अंदाजा हो जाता है कि करनाल लोकसभा भी भाजपा हार रही है। दीपेन्द्र ने कहा कि ये चुनाव हरियाणा को खुशहाली और विकास पर ले जाने का चुनाव है। बता दें कि दीपेन्द्र हुड्डा को पिछले लोकसभा चुनाव में बहादुरगढ़ से हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए इस बार बहादुरगढ़ में दीपेन्द्र हुड्डा खासा जोर लगा रहे हैं। वहीं गांवों में दीपेन्द्र हुड्डा को जोरदार समर्थन भी देखने को मिल रहा है।