सौम्या शर्मा, विनोद यादव और खुशी कक्कड़ का भोजपुरी गाना ‘ओढ़निया पे’ राजघराना फिल्म्स भोजपुरी से हुआ रिलीज
MAMENDRA KUMAR (CHIEF EDITOR DISCOVERY NEWS 24) : एक्ट्रेस व प्रोड्यूसर सौम्या शर्मा ने बहुत कम समय में कड़ी मेहनत व संघर्ष की बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में मुकम्मल स्थान बन चुकी हैं। वे इन दिनों काफी व्यस्त अभिनेत्री होने के साथ ही साथ प्रोडक्शन में भी कदम रख दिया है। एक के बाद एक फिल्मों में अपने अभिनय प्रतिभा का जलवा बिखेरने के साथ ही उन्होंने भोजपुरी अल्बम सांग्स का निर्माण भी शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सौम्या शर्मा ने एक्टर विनोद यादव के साथ भोजपुरी अल्बम सांग ‘ओढ़निया पे’ का निर्माण किया है, जिसे राजघराना फिल्म्स भोजपुरी के ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
लिंकः https://youtu.be/OtG_shcIPOI?si=CC6GhoG9SObtFKGM
इस गाने को खुशी कक्कड़, बिट्टू जेकर यादव ने गाया है। जिसके वीडियो में विनोद यादव और उषा ने शानदार परफॉर्मेंस किया है। इस गाने में उनकी जोड़ी ने कमाल धमाल मचा दिया है। इसके गीतकार बिपिन यादव और संगीतकार अच्छत सिंह हैं। मिक्स शैलेश सुरीला ने किया है। वीडियो डायरेक्टर राज भाई हैं। इस गाने म्यूजिक राइट राजघराना फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है। इस गाने का बोल बहुत ही प्यारा है और बहुत ही सरल है, जोकि आसानी से जुबान पर आ जाता है। इस गाने को खुशी कक्कड़, बिट्टू जेकर यादव ने बहुत रोमांटिक मूड में गाया तो वहीं इसका म्यूजिक बहुत ही मधुर और कर्णप्रिय बनाया गया है।
गौरतलब है कि सौम्या शर्मा ने ‘राजघराना फ़िल्म प्रा.लि.’ के ओनर आदित्य कुमार झा की तारीफ करते हुए कहा कि ‘आदित्य सर बहुत ही नेक दिल और अच्छे इंसान हैं। उनका मुझे फुल सपोर्ट मिल रहा है। उनका तहेदिल से आभार व्यक्त करती हूं। साथ ही मैं फ़िल्म निर्देशक नीरज रणधीर सर को भी धन्यवाद देना चाहती हूं, जिनके सपोर्ट से ही मैंने बतौर प्रोड्यूसर कदम बढ़ाया है। वे हर कदम पर मेरा सहयोग करते हुए मार्गदर्शन भी देते हैं।’
गौरतलब है कि सौम्या शर्मा ने अब तक म्यूजिक अल्बम, टीवी सीरियल, हिंदी और भोजपुरी वेब सीरीज में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं। टीवी सीरियल सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, लाल इश्क, क्राइम अलर्ट, बंधन टूटे ना, कनिया प्रधान, ‘कभी कभी’ में अपनी अभिनय प्रतिभा से दिल जीता है। आगे भी उनके कई प्रोजेक्ट्स लाइन से आने वाले हैं।