माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का भोजपुरी गाना ‘चटनिया’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

Spread This

MAMENDRA KUMAR (CHIEF EDITOR DISCOVERY NEWS 24) : अभिनय और नृत्य में पारंगत भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव दर्शकों पर अपने हुश्न का जादू चलती हुई नजर आ रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री में अपने शानदार अदाकारी से तहलका मचाने वाली माही जब भी कोई गीत लेकर आती है। तो वो कुछ जी समय में वायरल हो जाता है। हर सांग में उनकी अदाकारी एक दम हटके होती है। ऐसे में माही श्रीवास्तव ने एक और भोजपुरी लोकगीत ‘चटनिया’ में अपनी अदाकारी का ऐसा जलवा बिखरा है कि श्रोतागण उनके दीवाने बन गए हैं। इस गाने को पापुलर सिंगर गोल्डी ने अपने खास अंदाज में गाया है, जिसे सुनकर हर किसी श्रोता का तन मन झूम उठता है। इस गाने में गोल्डी यादव की आवाज और माही श्रीवास्तव की अदाएं खूब जच रही है। इस सांग को दर्शक वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख व सुन सकते हैं। रोजाना वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से बहुत ही शानदार गीत रिलीज किये जा रहे हैं। जिसे दर्शक कंपनी की खूब तारीफ कर रहे हैं। क्योंकि इस कंपनी से एक दम साफ सुथरे गीत रिलीज किये जाते है। जिसका एक बेहतरीन उदाहरण है माही और गोल्डी यादव का नया सांग चटनिया जो एक परिवारिक परिवेश पर आधारित है।

लिंकः https://youtu.be/ZLWhkAURO4Q?si=5trLTSrAykfokP5Q

भोजपुरी देसी लोकगीत ‘चटनिया’ के वीडियो में दर्शाया गया है कि माही श्रीवास्तव आदर्श पत्नी के रूप में इंडियन लुक में नजर आ रही है और घर गृहस्थी के कामों में व्यस्त हैं। वह अपने पति से बेइंतिहा प्रेम करती है और उसे तरह तरह के व्यंजन बनाकर और खिला कर खुश करना चाहती है, मगर उसका पति सिर्फ चटनी के लिए चटकन लगा देता है, जिससे पत्नी बहुत दुःखी हो जाती है और अपनी सहेलियों से दिल की बात साझा करते हुए कहती है कि… ‘दाल बनावनी अ भात बनावनी ओहि प अलुआ के भुजिया, रहे कटोरिया में दहिया सजउआ अउरि मिठाईया में गुझिया, तबो पिनिक के ठारे से थरिया हटाई देले राजाजी, एगो चटनिया ल चटकनवा चलाई देले राजाजी…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस भोजपुरी गाना ‘चटनिया’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने की सिंगर गोल्डी यादव हैं, इस गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं। जबकि अपनी मोहक अदा से एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने लाल साड़ी पहने और गजब का ठुमका लगाकर गरदा उड़ा दिया है। इस गाने को गीतकार पिंकू बाबा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विनय विनायक ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स, कोरियोग्राफर साहिल राज, कास्ट्यूम डिजाइनर बादशाह खान हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।