बीच सड़क गाड़ी रोककर आतिशबाजी करने तथा हुड़दंगबाजी कर रास्ता अवरुद्ध करने और आमजन को परेशान करने के मामले में बीपीटीपी थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Spread This

फरीदाबाद: डीसीपी सेंट्रल जसलीन कौर के दिशा निर्देश तथा एसीपी सेंट्रल राजीव कुमार के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए बीपीटीपी थाना प्रभारी श्रीभगवान की टीम ने रात वर्ल्ड स्ट्रीट सेक्टर 79 के सामने सड़क पर बीच रास्ते गाड़ी खड़ी कर आतिशबाजी करने तथा हुड़दंगबाजी कर आमजन का रास्ता अवरुद्ध करने और आमजन को परेशान करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ऋषभ (22) निवासी सराय ख्वाजा, शुभांकर दास(20) निवासी पश्चिम बंगाल जो अभी कालकाजी, दिल्ली में रह रहा था तथा आरोपी कुनाल (22) निवासी एसजीएम नगर, सेक्टर 48 का नाम शामिल है। पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही थी कि आरोपी वर्ल्ड स्ट्रीट के सामने सड़क पर पटाखे फोड़कर हुडदंग मचा रहे थे। पुलिस टीम ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। इसके पश्चात उन्हें मौके से काबू किया गया और दोनों गाड़ियां पुलिस द्वारा जपत की गई। बीपीटीपी थाने में आरोपियों के खिलाफ रास्ता जाम करने और हंगामा कर शांति भंग करने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ नियमअनुसार कार्यवाही की गई है। आमजन से अपील है कि वह इस प्रकार बीच सड़क गाड़ी खड़ी करके पटाखे न फोड़े ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके और आमजन को कोई परेशानी ना हो. नियमों का पालन कर शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें