माही श्रीवास्तव और खुशी कक्कड़ का भोजपुरी गाना ‘राजा रंगदार’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

Spread This

MAMENDRA KUMAR (CHIEF EDITOR DISCOVERY NEWS 24) : भोजपुरी ऐक्ट्रेस माही श्रीवास्तव जब जब भोजपुरी गाने लेकर आती हैं तो तब तब वह कुछ ऐसा नया कारनामा कर गुजरती है कि देखते ही बनता है और लोग दाँतों तले उँगली दबा लेते हैं। हर बार हर नये गाने में माही श्रीवास्तव अपने नये लुक, नये अंदाज, रूप, रंग और अदाकारी से सबको मोहित कर लेती हैं। उनकी अदाओं की जितनी तारीफ की जाय वह बहुत ही कम होगी। हर गाने में उनका कमाल धमाल का जादू ऐसा चलता है कि लोग मस्त मगन हो जाते हैं। ऐसे में सिंगर खुशी कक्कड़ की मधुर आवाज में गाया हुआ और माही श्रीवास्तव की अदाकारी से भरपूर बहुत ही बेहतरीन गाना ‘राजा रंगदार’ ऑडियंस के बीच आया है। सिंगर खुशी और एक्ट्रेस माही की इस धमाल जोड़ी में रिलीज हुआ यह वीडियो सांग काफी अलग हटकर बनाया गया है। इस गाने का लोकेशन काफी रिच है और गाने फिल्मांकन बिग लेबल किया गया है। यह भोजपुरी गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव का नया अवतार लोगों को दीवाना बना रहा है तो वहीं माही श्रीवास्तव नये अंदाज में डांस मूमेंट करके खूब गरदा उड़ा रही है और रंगदारी दिखा रही है। माही श्रीवास्तव का यह रूप पहली बार सबके सामने आया है जो सबको आश्चर्यचकित कर रहा है।

लिंकः https://youtu.be/YFMHccz4NBQ?si=e5IVhCqVebJzxTD4

इसके वीडियो सांग ‘राजा रंगदार’ में दिख रहा है कि माही श्रीवास्तव रौबदार अंदाज में स्वैग दिखा रही हैं। उनका एटीट्यूड देखते हुए बन रहा है। काला कुर्ता, काली लुंगी और कंधे पर काला गमछा रखे और काली घनी जुल्फें लहराती हुई वह लेडी डॉन लग रही है। इस गाने में वह अपने दिलदार को संबोधित करते हुए कह रही है कि… ‘असही तू चारों ओर छईले रहा, यूपी अ बिहार में हिलाईले रहा, जवन बोली त गोली से मारत चला, राजा रंगदार तुहु झारत चला, जिला में गरदा कबारत चला…’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस सांग ‘राजा रंगदार’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने के सिंगर खुशी कक्कड़ हैं। इसको गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी, कास्ट्यूम डिजाईनर बादशाह खान हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।