इंवेटर की दुकान से इंवेटर व बैटरी चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने किया गिरफ्तार, आरोपी से 3 बैटरी, 2 इंवेटर तथा 10000/-रु नगद बरामद

Spread This

फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा उंचा गांव प्रभारी इंस्पेक्टर पंकज की टीम ने दुकान से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रेमचन्द गांव मोहना बल्लबगढ़ का रहने वाला है। आरोपी ने अपने साथियो के साथ मिलकर अप्रैल माह में गांव छायंसा की इंवेटर बैटरी की दुकान से इंवेटर व बैटरी की चोरी की थी। आरोपी प्रेमचन्द को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से छायंसा बस स्टैण्ड से चोरी के मुकदमें में गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ के दौरान, आरोपी के घर से 3 बैटरी, 2 इंवेटर व 10000/-रु नगद बरादम हुऐ है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आरोपी ने 4 नई बैटरी व चार पुरानी बैटरी किसी रास्ते में जाते हुए कबाडे वाले को 30000/-रु में बेच दी थी। आरोपी के अन्य साथियो को अपराध शाखा टीम ने अपने पहले ही गिरफ्तार कर 8 बैटरी व 1 इंवेटर बरामद कर लिया है। पहले गिरफ्तार आरोपियो में आरोपी गुरुवेन्द्र छायंसा का, आरोपी सुरजीत मोहना का तथा आरोपी अजय मोहना का शामिल है। जो तीनों आरोपी जेल में बंद है। आरोपी प्रेम चन्द को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।