परचून की दुकान की आड़ में अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार

Spread This

फरीदाबाद: पुलिस उपयुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बॉर्डर प्रभारी जितेंद्र की टीम ने शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नरेश कुमार(45) जनता कॉलोनी सारन फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम सब इंस्पेक्टर जगदीश व सिपाही शक्ति ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से जनता कॉलोनी सारन से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 120 पव्वा देसी शराब के बरामद हुए है।

आरोपी के खिलाफ थाना सारन में अवैध शराब तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देसी शराब को डबुआ मंडी में किसी अनजान व्यक्ति से 4000/-रु में कम पैसे के लालच में आकर खरीद कर लाया था। आरोपी की परचून की दुकान है। जिसकी आड़ में आरोपी शराब को बेच देता। आरोपी पर पूर्व में भी शराब तस्करी का मुकदमा दर्ज है। आरोपी के साथ पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई है।