घर से लापता 33 वर्षीय महिला को अपराध शाखा कैट की टीम ने तलाश कर किया परिजनों के हवाले

Spread This

MAMENDRA KUMAR (CHIEF EDITOR DISCOVERY NEWS 24) फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने घर से लापता महिला को तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गुमशुदा महिला 10 मई को अपने घर से बिना बताए कही निकल गई थी जिसको परिजनों के द्वारा काफी तलाशी किया गया। महिला के नही मिलने पर जिसकी शिकायत थाना ओल्ड फरीदाबाद में दी गई। जिसपर मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश की जा रही थी। मामले में अपराध शाखा कैट भी कार्रवाई कर रही थी। अपराध शाखा कैट ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से महिला का गांव तिगांव का पता लगया। जहा से महिला को तलाश कर परिजनों के सामने ब्यान दर्ज कराए। महिला ने बताया कि वह परिजनों के साथ किसी बात को लेकर नाराज थी जो बिना बताए घऱ से निकल गई थी। जो अब महिला अपने परिजनों के साथ जाना चहाती है। जिसको हिदायात देते हुए परिजनों के हवाले किया। परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का दिल से धन्यवाद किया।