संजीव मिश्रा और अरुण तिवारी की भोजपुरी फिल्म ‘चुनरी के लाज’ का मुहूर्त शीतला माता चौकिया धाम जौनपुर में किया गया
MAMENDRA KUMAR (CHIEF EDITOR DISCOVERY NEWS 24): अरुण तिवारी के निर्देशन में संजीव मिश्रा, तनुश्री स्टारर फिल्म ‘चुनरी के लाज’ का मुहूर्त शीतला माता चौकिया धाम जौनपुर में संपन्न भोजपुरी के पावरस्टार संजीव मिश्रा और जाने माने निर्देशक अरुण तिवारी एक साथ ऑडियंस के बीच फुल टू धमाल मचाने के लिए नई भोजपुरी फिल्म लेकर आने वाले हैं, जिसका मुहूर्त भव्य पैमाने पर किया गया । जी हाँ! निर्देशक अरुण तिवारी निर्देशित श्री गणेशा प्रोडक्शंस प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘चुनरी के लाज’ का शुभ मुहूर्त माता शीतला चौकिया धाम, जौनपुर में विधिवत पूजा पाठ मंत्रोच्चारण के साथ ग्रैंड लेबल पर किया गया है। जिसमें केंद्रीय भूमिका में संजीव मिश्रा और तनुश्री नजर आने वाले हैं। वे इस फ़िल्म के जरिये हर किसी का फुल इंटरटेनमेंट करने वाले हैं। लंबे दिन के शेड्यूल में इस फिल्म की शूटिंग जौनपुर के विभिन्न रमणीय लोकेशन पर की जाएगी। फ़िल्म के मुहुर्त के शुभ अवसर पर चौकिया धाम के पुजारी, स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों, फ़िल्म के कलाकार सहित फ़िल्म की यूनिट मौजूद रही। सभी ने निर्माता-निर्देशक अरुण तिवारी को बधाई व शुभकामनाएं दी और फ़िल्म की सफलता की कामना की।
उल्लेखनीय है कि कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण व निर्देशन कर चुके फ़िल्म निर्माता व निर्देशक अरुण तिवारी के कुशल निर्देशन में यह फ़िल्म ‘चुनरी के लाज’ भव्य पैमाने पर बनाई जा रही है। हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर निर्माण की जा रही इस फिल्म के निर्माता जिगर मिश्रा हैं। कुशल निर्देशन की कमान निर्देशक अरुण तिवारी संभाल रहे हैं। लेखक किरण मिश्रा ने बहुत ही उम्दा फ़िल्म की स्क्रिप्ट लिखा है। पटकथा व संवाद रमेश मौर्या ने लिखा है। छायांकन सी पी गुप्ता कर रहे हैं। नृत्य कानू मुखर्जी, कला डब्लू का है। प्रोडक्शन जावेद आलम कर रहे हैं। मुख्य कलाकार पावरस्टार संजीव मिश्रा, तनु श्री, संजय पांडेय, किरण मिश्रा, रागिनी राय, अंशु तिवारी, संजीव मिश्रा, सुनील पांडेय तथा अरुण तिवारी नजर आएंगे।