साइबर सेल ने ढूंढे गुमशुदा 66 मोबाइल फोन, 41 फोन वापिस लौटाकर असल मालिकों के चेहरे पर लोटाई मुस्कान

Spread This

MAMENDRA KUMAR (CHIEF EDITOR DISCOVERY NEWS 24):  मोबाइल गुम होने पर इसकी शिकायत तुरंत https://www.ceir.gov.in/Home/index.jsp पर करें -फरीदाबाद पुलिस फरीदाबाद पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश तथा एसीपी क्राइम अमन यादव के मार्गदर्शन में साइबर सेल ने गुम हुए मोबाइल फोन को आज उनके असल मालिकों को लौटाए है। कुछ दिन पहले भी साइबर टीम द्वारा 66 मोबाइल फोन तलाश किए गए थे जिन्हें उनके मालिकों तक पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है जिसमें 41 मोबाइल फोन वापस लौटा दिए गए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि साइबर सेल सेक्टर 30 टीम ने CEIR पोर्टल के माध्यम से विभिन्न लोगो के गुम हुए 66 गुमशुदा मोबाइल फ़ोन को ट्रेस करने उपरांत 41 मोबाइल फ़ोन को द्वारा उनके असल मालिक वर्षा, प्रणव शर्मा, रजनी मालिक, निशात भाटिया, अभिलाष जैन, प्रतिभा, विकाश कुमार, अमरीक सिंह, पवन, राजकुमार, वितिक सचदेवा, शिवानी, संगीता, अनूप, कृष्णा राज, प्रदीप दास, सुमन, राहुल, सोनू, विनीता, योगेश, सूरज, पवन कुमार, ज्योति, जितेंदर नेगी, लव बत्रा, नरेंदर पाल, ऋतिक, टेक बहादुर, भूपेंदर कुमार, नीतिन सोलंकी, विजय सिंह, विवेक कुमार, ललित कुमार, सोनू, विशाल कुमार, गौरव, मुकेश कुमार, राहुल को वापस लौटकर उनके चेहरे पर दोबारा से खुशिया लौटाई। उपरोक्त सभी लोगो अपने अपने खोये हुए मोबाइल को दोबारा वापस पाकर ख़ुशी जाहिर करते हुए करते हुए तालियां बजाकर दिल से धन्यवाद किया। पुलिस विभाग द्वारा किये गये इस कार्य की सराहना की। उपरोक्त सभी लोगो अपने अपने खोये हुए मोबाइल को वापस पाकर ख़ुशी से डीसीपी क्राइम व पुलिस टीम का धन्यवाद किया है।

एसीपी क्राइम अमन यादव के नेतृत्व में साइबर सेल टीम उपनिरीक्षक सरजीत, मुख्य सिपाही दिनेश कुमार, सिपाही विकाश, प्रवीन, मनोज तथा महेंदर द्वारा मोबाइल फोन तलाश किए गए जिसके लिए पूरी टीम का मोबाइल के असल मालिकों ने तालियां बजाकर दिल से धन्यवाद किया। इसी संबंध में मोबाइल फोन लौटने की प्रक्रिया जारी है अन्य मोबाइल फोन को भी उनके असल मालिक तक जल्द पहुंचाया जाएगा। इससे पूर्व में भी फरीदाबाद पुलिस द्वारा गुम हुए मोबाइल फोन उनके मालिको तक पहुंचाए गए थे और भविष्य में भी मोबाइल फोन ढूंढ कर उनके असली मालिकों तक पहुंच जाएंगे।