सुर संगम के 25वें वर्षगांठ पर प्रभात राज किये गये सम्मानित
MAMENDRA KUMAR (CHIEF EDITOR DISCOVERY NEWS 24) झालदा : वरिष्ठ पत्रकार यूडी ने बताया कि अली ब्रदर्स द्वारा ‘सुर संगम मेलोडी ग्रुप’ झालदा ( पश्चिम बंगाल) के 25वें वर्षगांठ का आयोजन किया गया। इसके साथ ही मेलोडी नाईट सह अवार्ड समारोह भी सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर समाज सेविका निगार सुल्ताना ने प्रोग्राम के सफलता पूर्वक संचालन एवं आयोजन हेतु शील्ड देकर सम्मानित किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में निगार सुल्ताना सहित राज अली एवं आसिफ अली की उल्लेखनीय भूमिका रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वरूप ओटीटी प्लेटफार्म ‘वाऊ सिनेमा’ के सीईओ प्रभात राज़, सीएमडी शबनम राज़, रांची जिला एक्सक्यूटिव हेड सह समाज सेविका निगार सुल्ताना, पियूष राज एवं प्रियांशू राज, राजीव मिश्रा शामिल हुए। जिन्हें शॉल एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।
अली ब्रदर्स के ऑनर एवं मुख्य आयोजक राज अली एवं आसिफ अली,जिन्होंने अपराह्न 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान रांची ( झारखंड) एवं झालदा (पश्चिम बंगाल) के कई छूपी प्रतिभाओं ने अपने हुनर दिखाया। कार्यक्रम में राज अली, आसिफ अली, सुपर्णा कायल,श्यामल मिश्रा, मो. शकील खान, गोवैश गुलजार,सुशीला लकड़ा,ओम प्रकाश मिश्रा, इबादत हुसैन,रिजवान अहमद, लालू, ज़माल, आबिद अली, तबरेज,अली अंसारी, मार्टिन, जयन्तो, नौशाद ,एस एम मेंहदी, अमरजीत ग्रोवर,पियूष कुमार,मोहम्मद महताब सहित अन्य शामिल हुए।
मुख्य अतिथि प्रभात राज़ ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह ओटीटी प्लेटफार्म’ ‘वाऊ सिनेमा’ ‘आपका अपना सिनेमा घर’ है। जिसमें 35 भारतीय भाषाओं में सम्मिलित झारखंड एवं पश्चिम बंगाल में बोली जाने वाली भाषाओं को मसलन के अलावा नागपुरी, खोरठा, संथाली, पंचपरगनिया , भोजपुरी, बंगाली,उड़िया को शामिल किया गया है। इसके अलावा 7 प्रकार के कॅन्टेंट जैसे फिल्म, वेबसीरीज, टेली फ़िल्म, सीरियल, शॉर्ट मूवी, वृतचित्र, विडियो एलबम का आंनद उठा सकते हैं। ओटीटी प्लेटफार्म ‘वाऊ सिनेमा को “प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।उन्होंने नये प्रतिभाओं को ‘वाऊ सिनेमा से जुड़कर रोजगार के अवसर प्रदान करने की बात कही ।उन्होंने दर्शकों से अनुरोध किया कि अगर आप अभिनय या अन्य संप्रति मसलन लेखन, गायन एवं नृत्य में अभिरुचि रखते हैं तो शीघ्र हमारे एक्सक्यूटिव हेड राज अली एवं आसिफ अली ( झालदा) से सम्पर्क करें।प्रभात राज ने अपनी आगामी हिन्दी फ़िल्म –“ द मास्क” में झालदा के तीन गायकों क्रमशः राज अली, आसिफ अली को एक -एक गीत गाने का मौका देने की घोषणा की।