गर्मी से परेशान माही श्रीवास्तव ने एसी की डिमांड, बोली- ‘घर में लगा दी एसी बलम’, गोल्डी यादव ने दिया साथ

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (मुख्य संपादक डिस्कवरी न्यूज 24) : घर में लगा दी एसी बलम में माही श्रीवास्तव ने चलाया अपनी अदाओं का जादू
देश मे पड़ रही भयंकर गर्मी से हर कोई परेशान है इस समय घर के बाहर निकलना एक सजा से कम नहीं है। लोगों को गर्मी से राहत के लिए अब पंखे भी काम नहीं आ रहे हैं। ऐसे में भोजपुरी अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने गर्मी से बचने के लिए अपने पति से एसी की डिमांड कर डाली है। जी हां वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से माही श्रीवास्तव और सिंगर गोल्डी यादव का नया सांग ‘घर में लगा द ना एसी बलम’ ऑडियंस के बीच आ गया है। जिसे देखकर हर किसी के मुंह से सिर्फ निकलेगा हाय गर्मी। अब माही की डिमांड पूरी करवाने के लिए सिंगर गोल्डी यादव भी उनका का भरपूर साथ दे रही हैं। सिंगर गोल्डी यादव की मधुर आवाज में गाया हुआ और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव के शानदार अभिनय से सजा बहुत ही मधुर भोजपुरी लोकगीत ‘घर में लगा द ना एसी बलम’ दर्शकों की जुबान पर आते ही चढ़ गया है। इस गाने में जहाँ माही श्रीवास्तव अपनी अदाकारी से गरदा उड़ा रही हैं तो वहीं गोल्डी यादव अपनी गायिकी का जादू चला रही हैं। दोनों की जोड़ी में आया यह गाना जितनी बार सुनिए उतनी ही कम लगता है। इस गाने का फिल्मांकन भी बहुत ही शानदार तरीके से किया गया है। जो दर्शकों बंधे रखने के लिए काफी है। 1

लिंकः https://youtu.be/NrsXBJ1gt6A?si=_vYS93w1Y2vl8Krn

इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव बेड पर लेटी हुई करवट बदल रही है और गर्मी से निजात पाने की कोशिश कर रही है।  वह अपने पति से कहती हैं कि… ‘चुअत पसीना राजा टप टप, भीज जाता साड़ी करे चप चप, राजा गर्मी राजा मुआतानी हम, एसी बलम एसी बलम, घर में लगा द ना एसी बलम, बेच द भले न मवेशी बलम, ‘घर में लगा द ना एसी बलम…’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘घर में लगा दी एसी बलम’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने बहुत ही मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव सबका मन मोह रही हैं। गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं। इस गाने को गीतकार गौतम राय (काला नाग) ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर योगेश मौर्य – रॉबर्ट, डीओपी गौरव राय, रंजन, ड्रेस डिजाइनर बादशाह खान, एडीटर आलोक गुप्ता हैं। प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।