खुशी कक्कड़ और तोशी द्विवेदी का लोकगीत ‘ओठलाली टहकार’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (मुख्य संपादक डिस्कवरी न्यूज 24) : कई बड़े स्टार के साथ म्यूजिक वीडियो एल्बम में तहलका मचा चुकी एक्ट्रेस तोशी द्विवेदी एक नए अंदाज में एक बार फिर ऑडियंस से रूबरू हुई हैं। वहीं म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी आवाज से पापुलर सिंगर खुशी कक्कड़ तहलका मचाती हैं। इस बार वे दोनों एक साथ जोड़ी जमाते हुए नया भोजपुरी लोकगीत ‘ओठलाली टहकार’ दर्शकों के बीच लेकर आई हैं। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे खूब सारा प्यार आशीर्वाद मिल रहा है। इस गाने में तोशी द्विवेदी अपने पति की बेवफाई पर नाराजगी जताते हुए नजर आ रही है और साथ ही उनकी आवाज बनकर सिंगर खुशी कक्कड़ सामने आई है। खुशी की आवाज पर तोशी ने ऐसा शमाँ बांधा है कि देखते ही बन रहा है।

लिंकः https://youtu.be/BFxKFHiIOIs?si=qomcJIz5zDZN88fm

गौरतलब है कि सिंगर खुशी कक्कड़ एक से बढ़कर एक सुरीले गीत गाकर ऑडियंस का मनोरंजन करती ही है साथ ही साथ वह अपनी आवाज का जादू ऐसा चलाती है कि हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है। ऐसे में खुशी कक्कड़ की सुरीली आवाज में गाया हुआ यह गाना ‘ओठलाली टहकार’ सुनने में कानों को बड़ा सुकून देता है और मिसिरी सा मिठास फैला देता है। वहीं तोशी द्विवेदी इंडियन लुक में लाल साड़ी पहने हुए कयामत ढाते हुए नजर आ रही हैं और वह अपने लटके झटके और अदाओं से गर्दा उड़ा रही है। इस गाने में तोशी द्विवेदी का अंदाज देखते ही बन रहा है। इस गाने में पति-पत्नी का प्यारा सा रिश्ता दिखाया गया है, वीडियो में दिख रहा है कि तोशी द्विवेदी के पति बने कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल मोबाइल पर किसी से वीडियो चैट कर रहे हैं और उनके पास जब तोशी द्विवेदी आती है तो जिसे वह देखकर बहुत नाराज होती है और अपने पति की बेवफाई अपने सहेलियों से साझा करते हुए कहती है कि… ‘रुसल रहले सईयां सखी रे दुइ दिन से, चलत चक्कर लागे कउनो सवतिन से, मेकअप सेकप ऊ ता देखि बरियार प, लोभाई गइले सइयां ओठलाली टहकार प…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘ओठलाली टहकार’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं। इस गीत को सिंगर खुशी कक्कड़ ने बहुत ही मधुर आवाज में गाया है। वहीं इसके वीडियो में तोशी द्विवेदी गरदा उड़ा रही हैं। इस गाने को गीतकार शाहिद जी ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी – सनी, डीओपी गौरव राय, रंजन, ड्रेस डिजाइनर बादशाह खान, एडीटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।