भाजपा सरकार में नारकीय जीवन जीने को मजबूर तिगांव क्षेत्रवासी : ललित नागर
Faridabad : तिगांव विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को जानने के लिए पूर्व विधायक ललित नागर ने एक बार फिर से ‘घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस’ अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान के तहत उन्होंने वेदराम कालोनी व वेदराम एंक्लेव में जाकर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दौरान लोगों ने पूर्व विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि पल्ला क्षेत्र में पिछले दस वर्षाे के दौरान कोई विकास कार्य नहीं हुए है, लोग बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे है, लेकिन न तो अधिकारी और जनप्रतिनिधि उनकी कोई सुनवाई करते। उन्होंने कहा कि यहां की कालोनियों का हाल झुगगी झोंपडिय़ों से भी बदत्तर हो चुका है, यहां जलनिकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों तक जा पहुंचता है वहीं भीषण गर्मी पीने के पानी के लिए लोगों जूझना पड़ रहा है और निजी टैंकरों से पानी खरीदने को मजबूर हो रहे है। कालोनियों में बिजली के तार नीचे लटकी हुई है, जिससे कभी भी हादसा होने का डर बना रहता है।
कालोनी में न कोई अस्पताल है और न ही कोई सरकारी स्कूल, जिसके चलते मध्यमवर्गीेय परिवारों का जीना दुश्वार हो गया है। लोगों ने बताया कि हम भाजपा के विधायक और सांसद-मंत्री के पास चक्कर काट-काट कर थक गए लेकिन हमारी आज तक गलियां नहीं बनी, जलनिकासी न होने के चलते जिससे गलियों में कीचड़ जमा रहता है और उन्हें आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है, सरकार लोगों को बुनियादी सुविधाएं देना तो दूर लोगों पर नए-नए टैक्स लगाकर यह सरकार खून चूसने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में तिगांव क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ बल्कि कांग्रेस सरकार में जो विकास हुआ था, उसकी रिपेयरिंग कार्य तक यह सरकार नहीं करा पाई। श्री नागर ने कहा कि लोकसभा चुनावों में जिस प्रकार से हरियाणा में पांच सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है, उससे स्पष्ट हो गया है कि हरियाणा में अगली सरकार कांग्रेस की बनने वाली है।
उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर तिगांव क्षेत्र का योजनाबद्ध तरीके से विकास किया जाएगा और लोगों को वो तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी, जिन पर उनका अधिकार है। इस दौरान लोगों ने पूर्व विधायक नागर को भरोसा दिलाया कि इस बार तिगांव क्षेत्र से जनता कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को जिताकर विधानसभा में भेजेगी ताकि सरकार बनने पर वह तिगांव क्षेत्र का संपूर्ण विकास करवा सके। इस मौके पर हरिप्रसाद, राजीव शर्मा, केडी खान, राज नारायण, बसंत यादव, रामकरण शुक्ला, नूतन देवी, सुशील, शंभूनाथ झा, अमरनाथ मिश्रा, हरिशंकर पांडे, सुरेंद्र यादव सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।