मात्र 6 घंटे में यूनिक कोड के माध्यम से चोरी हुए ऑटो को पुलिस चौकी सिकरौना की टीम ने कालिंदी कुंज से किया बरामद
मामेंद्र कुमार शर्मा (मुख्य संपादक डिस्कवरी न्यूज 24). फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश व पुलिस उपायुक्त यातायात के मार्गदर्शन में फरीदाबाद में चलने वाले सभी ऑटो को एक यूनिक कोड दिया गया है। जिस पर ऑटो के मालिक का नाम व नम्बर लिखा होता है। साथ ही एक क्यूआर कोड दिया है । जिसको स्कैन करने पर ऑटो चालक की सभी डिटेल निकल जाती है। जिसकी मदद से आज पुलिस चौकी सिकरौना ने चोरी के ऑटो को मात्र 6 घंटे में बरामद करने सफलता हांसिल की है।
पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि धर्मचंद निवासी बालाजी कॉलोनी गांव करनेरा ने करीब 8.00 बजे पुलिस कंट्रौल रुम को ऑटो चोरी की सूचना दी जिसपर पुलिस चौकी सिकरौना मौके पर पहुंची। मौके से पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे व टोल के कैमरे चैक किए जिससे दिल्ली की तरफ जाने का अनुमान लगा। जिसकी पुलिस टीम तलाश कर रही थी। करीब 2 बजे पुलिस कन्ट्रोल रुम को विक्रम नाम के व्यक्ति जो दिल्ली बॉर्डर पर टेक्स उगाने का काम करता है ने सूचना दी कि कालिंदी कुंज के पास एक ऑटो लावारिस अवस्था में काफी समय से खडा है। जिसपर लगे क्यूआर कोड से पता चला है कि ऑटो फरीदाबाद का है। जिसपर पुलिस टीम मौके पर ऑटो मालिक के साथ पहुंची। मौके पर ऑटो चालक ने अपने ऑटो की पहचान की तथा पुलिस टीम का तहते दिल से धन्यवाद किया।