फाइनेंस की फॉर्च्यूनर गाड़ी बेचकर फ्रॉड करने के मामले में अपराध शाखा ऊंचा गांव टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मामेंद्र कुमार शर्मा (मुख्य संपादक डिस्कवरी न्यूज 24) फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धर पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने फाइनेंस की गाड़ी बेचकर फ्रॉड के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अश्वनी सेक्टर 41/42 अमर नगर फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से नोएडा से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ रेनुबाला ने एक शिकायत थाना शहर बल्लभगढ़ में दी थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता के द्वारा आरोपी से एक फाइनेंस से खींची हुई फॉर्च्यूनर गाड़ी 40 लाख रुपए में खरीदी गई थी। जिसके शिकायतकर्ता ने पूरे पैसे दे दिए थे और आरोपी के द्वारा फॉर्च्यूनर गाड़ी शिकायतकर्ता को दी गई थी। लेकिन फॉर्च्यूनर गाड़ी शिकायतकर्ता के नाम नहीं हुई। जिसकी परेशानी को देखते हुए शिकायतकर्ता ने आरोपी से पैसे मांगने स्टार्ट कर दिए। जिसमें आरोपी ने शिकायतकर्ता को 26 लख रुपए वापस दे दिए थे। आरोपी ने फिर गाड़ी को नाम करने का झांसा देकर शिकायतकर्ता से ₹700000 और ले लिए थे। इसके बाद आरोपी ने सिर्फ ₹50000 और दिए। आरोपी पूर्व में भी इस प्रकार के दो मामलों को अंजाम दे चुका है जिसमें एक दिल्ली में तथा दूसरा मध्य प्रदेश का है। आरोपी को मुकदमे में रिकवरी के लिए 7 दिन के पुलिस प्रमाण पर लिया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।