यातायात पुलिस ने 1 से 15 जून के बीच 13 विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 3713 वाहन चालकों के काटे चालान

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (मुख्य संपादक डिस्कवरी न्यूज 24) फरीदाबाद: डीसीपी ट्रैफिक उषा के दिशा निर्देश तथा एसीपी ट्रैफिक जितेश मल्होत्रा के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस ने 1 से 15 जून के बीच 13 विशेष अभियान चलाकर 3713 वाहन चालकों के चालान काटे हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया यातायात पुलिस द्वारा आमजन को यातायात नियमों के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है ताकि वह सड़क दुर्घटना का शिकार होने से बच सके और सड़क पर सुरक्षित यात्रा कर सकें परंतु कुछ वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं करते जिनके खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा 15 दिन में 13 विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं।

यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत मुख्यत: ओवर स्पीड के 1387, ऑटो ड्राइवर द्वारा यूनिफॉर्म न पहनने के 558, लेन चेंज/ लेन ड्राइविंग के 532, रॉन्ग साइड ड्राइव के 526, नंबर प्लेट के 319, बिना ड्राइविंग लाइसेंस 142, ब्लैक फिल्म के 98, रॉन्ग साइड पार्किंग 90 इत्यादि यातायात नियमों के उल्लंघन के चालान काटे गए हैं। यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को जागरुक भी किया गया है जिसमें उन्हें यातायात नियमों का पालन करने तथा सड़क दुर्घटना के समय घायलों की मदद करने और उन्हें अस्पताल पहुंचाने का आह्वान किया गया ताकि सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की जान बच सके तथा किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिए पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क करने की जानकारी प्रदान की।