पवन सिंह और मधु शर्मा की फिल्म ‘पावर स्टार’ का फर्स्ट लुक रविवार को होगा लॉन्च

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (मुख्य संपादक डिस्कवरी न्यूज 24) : भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की बायोपिक फिल्म ‘पावर स्टार’ का फर्स्ट लुक रविवार को जारी किया जाएगा, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। यह फ़िल्म पवन सिंह की लाइफ स्टाइल पर आधारित है, रीयल लाइफ में जैसे पवन सिंह हैं, वैसे ही इस फ़िल्म में भी वे दिखेंगे। इस फिल्म की शूटिंग के समय से ही लोग पवन सिंह का नाम न लेकर पावर स्टार ही बुलाने लगे हैं। सिल्वर स्क्रीन पर पवन सिंह और सुपर ऐक्ट्रेस मधु शर्मा की लाजवाब जोड़ी दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। यह फिल्म ऑडियंस के लिए बिग सरप्राइज होने वाली है, क्योंकि इस फिल्म का नाम ‘पॉवर स्टार’ तो जाहिर सी बात है कि इसमें पवन सिंह का फुल पावर दिखने वाला है, जो उनके फैंस को दीवाना बना देगा। इस फ़िल्म के निर्माण में निर्माता मधु शर्मा और समीर आफताब ने दिल खोलकर खर्च किया है। उनका उद्देश्य इस फ़िल्म से पैसा कमाना नहीं बल्कि सबको एक अच्छी फ़िल्म दिखाना है। उन्होंने बड़ा रिस्क इसीलिए लिया है ताकि भोजपुरी सिनेमा का ग्राफ ऊँचाई छुए। वहीं फ़िल्म निर्देशक फ़िरोज़ ख़ान की बात करें तो उन्होंने इस फिल्म का बहुत ही उम्दा डायरेक्शन किया है। उनकी और पवन सिंह की ट्यूनिंग बहुत अच्छी है, उन्होंने पवन सिंह की लाइफ स्टाइल को बहुत ही अच्छे से प्रेजेंट किया है।

गौरतलब है कि मैड्ज मूवीज बैनर के तले बिग स्केल पर बनाई गई भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ के प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफ़ताब हैं, जिन्होंने बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म का निर्माण किया है। इस फ़िल्म के निर्देशन की कमान निर्देशक फिरोज खान ने संभाला है, उन्होंने हार्ट टचिंग फ़िल्म की मेकिंग किया है। इस फ़िल्म के स्टार कास्ट की बात की जाय तो इसमें पवन सिंह, मधु शर्मा, पीयूष सुहाने, मनोज सिंह ‘टाइगर’, प्रकाश जैस, युगांत पांडे, संजय वर्मा, अजय पटेल, इंद्रेश त्रिपाठी, उजैर खान, हेमलाल कौशल, सुजीत सार्थक, अभिषेक नजर आएंगे। साथ ही साथ ऋतु सिंह, रक्षा गुप्ता, डिंपल सिंह, आस्था सिंह की विशेष उपस्थिति इस फ़िल्म में होगी। फ़िल्म के डीओपी वासु हैं। कॉन्सेप्ट और कहानी समीर आफ़ताब ने लिखा है। पटकथा, संवाद जावेद अहमद ने लिखा है। जंगली म्यूज़िक टीम मंदार ठाकुर, गौरी यादवाडकर, नीलकंठ पंडित हैं। संगीतकार मधुकर आनंद, प्रियांशु सिंह, सरगम ​​आकाश ने गीतकार विनय बिहारी, आशुतोष तिवारी, रोशन सिंह विश्वास, प्रिंस प्रियदर्शी के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है। एडीटर गुरजेंट सिंह, एक्शन मास्टर  एस. मल्लेश, कोरियोग्राफर संजीव शर्मा, प्रसून यादव, राहुल हैं। पीआरओ बृजेश मेहर, रामचन्द्र यादव हैं। कार्यकारी निर्माता मनोज रावले, लाइन प्रोड्यूसर रिजवान खान, आर्ट डायरेक्टर शेरा हैं। कॉस्ट्यूम विद्या – विष्णु का है। इस फ़िल्म का म्यूज़िक बहुत जल्द टाइम्स म्यूज़िक भोजपुरी ( जंगली म्यूज़िक) पे रिलीज़ होने वाला हैं ।