कागजात नहीं होने पर काटा 21 हजार का चालान, बुलेट बाइक वालों के खिलाफ पुलिस सख्त

Spread This
IMAGES SOURCE : GOOGLE

गोहाना : हरियाणा के कई जिलों में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के चलते पुलिस प्रशासन ने गोहाना शहर में भी पुलिस सुरक्षा को बढ़ा दिया है। शहर के सभी चोकों पर पुलिस की तैनाती कर नाके लगाकर गाड़ियों व बाइक चालकों की बारीकी से चैकिंग की जा रही है। चैकिंग के दौरान पुलिस ने गोहाना पानीपत रोड पर पुरानी सब्जी मंडी के पास से एक बुलेट बाइक का 21 हजार 500 चालान कर उसको इम्पाउंड किया है।

बाइक चालक के पास बाइक के कोई कागजात नहीं थे। बाइक की नंबर प्लेट पर नंबर के स्थान पर कुछ और लिया था। बाइक पर पटाखे छोड़ने वाला सलेसर लगा हुआ था। इसके इलावा पुलिस ने बाइकों पर ट्रिपल राइडिंग व ब्लेक फिल्म व ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले 40 से ज्यादा वाहन चालकों के  चालान कर हजारों रुपए का जुर्माना किया है। एसएचओ कर्मबीर ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर शहर में नाके लगाकर गाड़ियों व बाइकों की चैकिंग की जा रही है।

NEWS SOURCE : punjabkesari