फैक्टरी के बाहर से 2 जनरेटरों चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने किया गिरफ्तार

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (मुख्य संपादक डिस्कवरी न्यूज 24) फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधिक मामलों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने फैक्टरी के बाहर से 2 जनरेटरों को ट्रैक्टर से चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी परवेज खान(23) जीवन नगर पार्ट-2 मुजेसर का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सरुरपुर एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी से वारदात में प्रयोग ट्रैक्टर बरामद किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की वारादात को अंजाम दिया था। आरोपी ने एक जनरेटर मेवात से बरामद कराया है तथा एक जनरेटर आरोपियो ने तावडू एरिया में लावारिस छोड दिया था, जिसको तावडू पुलिस ने कब्जा में ले रखा है। आरोपी परवेज फैक्टरी में अपने ट्रैक्टर से माल ढोने का काम करता था, जिसको पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। आरोपी के साथी की तलाश जारी है।