एनआईटी के पानी माफियाओं को संरक्षण देते हैं कांग्रेसी विधायक: धर्मवीर भड़ाना

Spread This

फरीदाबाद : एनआईटी 86 फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में पानी माफिया का जाल फैला हुआ है और रोजाना करोड़ों रुपए का पानी बेचा जा रहा है । वर्तमान कांग्रेसी विधायक पानी माफिया को संरक्षण दे रहे हैं । मजबूरी बस जनता खरीद कर पानी पीने के लिए मजबूर है । यह कहना है भाजपा नेता धर्मवीर भड़ाना का जिन्होंने कहा कि जब से विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के विधायक बने हैं तब से पानी माफियाओं का तांडव और बढ़ गया है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई जगहों पर रैली वेल का पानी आता है लेकिन पानी माफिया उस पानी को रोककर बड़ी-बड़ी टंकियां लगाकर, मशीन लगाकर उस पानी को क्षेत्र में ही बेच रहे हैं । पूरे विधानसभा क्षेत्र की जनता खरीद कर पानी पी रही है ।

धर्मवीर भड़ाना ने कहा की क्षेत्र में एक दो नहीं सैकड़ो पानी के टैंकर सुबह शाम पानी बेचते दिख जाएंगे । उन्होंने कहा कि इस खेल में कांग्रेस के कुछ निवर्तमान पार्षद भी शामिल हैं । उन्होंने कहा कि हाल में लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ पार्षद बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे । ये पार्षद बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार नहीं कर पा रहे थे इसलिए उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा । उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है और कांग्रेसी विधायक के मुंह से भाजपा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाना समझ से परे है । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेसी विधायक के भ्रष्टाचार की सबूत सहित पोल खोली जाएगी ।