सुपर हीरो रवि यादव के साथ यश एंड राज की फ़िल्म “नीलकंठ” देखने के लिए उत्साहित दर्शक आनंद मंदिर  सिनेमा, वाराणसी में

Spread This

Mamendra kumar (CHIEF Editor DISCOVERY NEWS 24) : यश एंड राज एंटरटेनमेंट बैनर के तले निर्मित की गई भोजपुरी की पहली सुपर हीरो वाली फिल्म ‘नीलकंठ’ से चंबल ब्वॉय रवि यादव सुपर हीरो का खिताब हासिल कर लिये हैं। सिनेमाघरों में यह फ़िल्म देखने आए दर्शकों ने रवि यादव की सुपर हीरो की कलाकारी देखकर यह उपाधि दी है। इस फ़िल्म से रवि ने दर्शकों का दिल तो जीता ही है, साथ ही उनके दिलों में अमिट छाप छोड़ने में कामयाब हो गए हैं।

बता दें कि वाराणसी स्थित आनन्द मंदिर सिनेमा में दर्शकों के साथ फ़िल्म देखने पहुंचे रवि यादव का फूलों का हार पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया और भरपूर प्यार दिया। सिनेमाहाल पर अपने बीच हीरो को देखकर दर्शकों का उत्साह कई गुना बढ़ गया। इस मौके पर टिकट खिड़की से टिकट खरीदकर दर्शकों को बाँटा, जिससे दर्शक काफी खुश हुए। गौरतलब है कि 7 जुलाई से सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फ़िल्म दूसरे सप्ताह 12 जुलाई से उत्तर प्रदेश के आनन्द मंदिर वाराणसी, मानसरोवर प्रयागराज, हीरा टॉकीज आगरा आदि सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। उल्लेखनीय है कि भोजपुरी की पहली सुपर हीरो वाली फिल्म ‘नीलकंठ’ का निर्माण करके फिल्म निर्माता राकेश सिंह ने नया इतिहास रच दिया है, जिससे वे खूब सुर्खियां  बटोर रहे हैं। इस फ़िल्म के केंद्रीय भूमिका में रवि यादव हैं और नायिका आँचल पांडेय हैं, जिन्हें इस फ़िल्म से बतौर हीरोइन लांच किया गया है।

इस फ़िल्म में सुपर हीरो की भूमिका में रवि यादव जहाँ दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं तो वहीं फ़िल्म निर्माता राकेश सिंह सुपर हीरो वाली ऐसी फिल्म बनाकर मिसाल कायम किया है। इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभिन्न रमणीय लोकेशन पर की गई है। इस फिल्म में पूरी तरह से जबरदस्त एक्शन के साथ बहुत ही बेहतरीन कहानी दर्शकों को देखने को मिल रही हैं। इस फिल्म में अस्सी प्रतिशत वीएफएक्स का प्रयोग किया गया है, जोकि देखने में बहुत प्यारा लग रहा है। बिग लेबल पर टेक्निकल रूप से स्ट्रांग फिल्म नीलकंठ के निर्माता राकेश सिंह हैं। फिल्म के लेखक व निर्देशक रामधीन चौधरी हैं। म्यूजिक डायरेक्टर अफीज जमाल और मुन्ना मोहित हैं। डीओपी साहिल जे अंसारी, डांस मास्टर विवेक थापा, एक्शन मास्टर दिलीप यादव हैं। एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर सुधीर यादव हैं तथा फिल्म का प्रोडक्शन अजय सिंह कर रहे हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म की मुख्य भूमिका में रवि यादव, आँचल पांडेय, स्व० बृजेश त्रिपाठी, अजय सूर्यवंशी, अजय पटेल, डॉली गुप्ता हैं।