बुजुर्गाे को धार्मिक यात्राएं करवाना पुण्य का कार्य : लखन सिंगला

Spread This

Mamendra kumar (Chief Editor DISCOVERY NEWS 24) फरीदाबाद: फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने कहा है कि संसार में बुजुर्गाे को धार्मिक यात्राएं करवाना सबसे पुण्य का कार्य होता है और सावन माह में गंगा नहाने से जहां सारे दुख दूर हो जाते है वहीं जीवन में नया उत्साहवर्धन होता है इसलिए हम सभी को समय-समय पर धार्मिक स्थलों के दर्शन करके परमात्मा की अराधना करनी चाहिए। श्री सिंगला सेक्टर-7 में श्रद्धालुओं से भरी बस को बतौर मुख्यातिथि झंडी दिखाकर देवभूमि हरिद्वार रवाना करने के दौरान उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोल्डी बरेजा द्वारा की गई। उन्होंने बस में सवार सभी यात्रियों की मंगलमय यात्रा की कामना की।

बस में मौजूद सभी श्रद्धालुओं ने ‘हर-हर गंगे’ के नारे लगाकर हरिद्वार के लिए प्रस्थान किया। लखन सिंगला ने कहा कि वह समय-समय पर निशुल्क लोगों को अलग-अलग धार्मिक जगहों पर बसों के द्वारा भ्रमण करवाते है, इस कार्य से उन्हें काफी शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के साथ उनकी टीम के सदस्य जाते है, जो पूरे धार्मिक टूर के दौरान उनकी हर तरह से देखभाल करते है। उन्होंने बताया कि हर सप्ताह एक बस धार्मिक स्थल के लिए जाया करेगी, कभी खाटू श्याम तो कभी हरिद्वार जाया करेगी। इस मौके पर शांता शर्मा, सरला मलिक, सुमित्रा मंगला, सुदर्शन वर्मा कृष्णा, मंजू रावत, सुमन बांगा, पुष्पा देवी, सुनैना, राजू भाटिया, इंदर तलवाड़, हरीश मदान, राजू मंगला, दीपक सहगल, चंद्रपाल, वीरेंद्र सोनी, कुलदीप सिंह आदि अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।