कल्पना पटोवारी और माही श्रीवास्तव का इस साल का पहला बोल बम गाना ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड से हुआ रिलीज

Spread This

Mamendra kumar (Chief Editor DISCOVERY NEWS 24) : सावन का पावन महीना भोले बाबा शिव लहरी को समर्पित है। भोले बाबा के भक्त कांवर लेकर कांवरिया समूह बनाकर गंगा जी से गंगाजल लेकर शिव धाम जाकर जल चढ़ाते हैं और भोले बाबा की पूजा अर्चना करते हैं और उनसे आशीर्वाद लेते हैं। ऐसे में सावन माह शुरू होने से पहले ही भोले बाबा को समर्पित इस साल का पहला बोल बम गाना ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी लेकर आया है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस बोल बम गाने को गाया है भोजपुरी की लीजेंड गायिका कल्पना पटोवारी ने, जो भोले बाबा में बहुत ज्यादा श्रद्धा भक्ति रखती हैं। उनके गाने विगत दो दशक से संगीत प्रेमियों के बीच सुपरहिट हुए हैं और भोले बाबा पर गाये हुए उनके बहुत पुराने हिट गीत आज भी लोग बड़े भाव से सुनते हैं। बात करें एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की तो वो ऐसी अदाकारा हैं, जो हरफन में माहिर हैं और हर तरह की अदाकारी बखूबी निभाती हैं और लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं।

इसी बीच लीजेंड गायिका कल्पना पटोवारी और क्यूट एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की जोड़ी में इस साल का पहला बोल बम गीत ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ ऑडियंस के बीच धमाल मचाने लगा है और लोग बाग इस गाने को बहुत पसंद कर रहे हैं। यह गाना भोले बाबा की महिमा की बखान और बाबा धाम जाने कांवरिया पर आधारित है, जिसमें भोले बाबा की भक्तिन माही श्रीवास्तव शिवलिंग की पूजा करती हैं और फिर डमरू बजाते हुए निराले अंदाज में कांवरिया बम को अपने मन के उद्गार जाहिर करते हुए कहती है कि… ‘अरे बम जी हो बम जी, कि बम जी बम जी हो बम जी, कि बम जी बोलत चलिहा सत्यम शिवम सुंदरम, ये बम जी बोलत चलिहा सत्यम शिवम सुंदरम… डमरू बजावा डम डम डम डम, ये बम जी बोलत चलिहा सत्यम शिवम सुंदरम, डमरू बजावा डम डम डम डम…’

लिंकः https://youtu.be/euHFwNHCkbM?si=ovz6o-QNAG0fV2Tu

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोल बम गाना ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर कल्पना पटोवारी ने पूर्वी अंदाज में गाकर मन मोह लिया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शिव भक्तिन के रूप में डमरू बजाते हुए शानदार अदाकारी किया है। इस गाने को गीतकार महन्त सिंह बलियावी ने लिखा है, जबकि संगीतकार छोटू रावत ने मधुर संगीत दिया है। म्यूजिक सुपरवाईजर श्याम सिंह (आरा), रिकॉर्डिंग प्रभा डिजिटल स्टूडियो में किया गया है। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, डीओपी संतोष यादव, नवीन, एडीटर प्रवीण यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।