अपराध शाखा 56 की टीम ने शराब तस्कर को गिरफ्तार कर 14 पेटी अवैध देसी शराब की बरामद
Mamendra kumar (Chief Editor DISCOVERY NEWS 24) फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा द्वारा शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा 56 की टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दीपक है जो मिर्जापुर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल पर शराब ले जाते हुए आरोपी को सेक्टर 3 नहर के पास से काबू किया था। आरोपी के कब्जे से मौके पर देसी शराब मस्ताना की 5 पेटी बरामद की गई।
आरोपी से जब इसका लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद आरोपी के खिलाफ बीपीटीपी थाने में शराब तस्करी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में गहनता से पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने बताया कि 9 पेटी शराब उसके मिर्जापुर के प्लाट में रखी हुई है। आरोपी की निशानदेही पर उसके प्लॉट से 9 पेटी देशी शराब मस्ताना ओर बरामद की गई। इस प्रकार पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से कुल 14 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी 2 मुकदमे शराब तस्करी के दर्ज हैं। आरोपी ने बताया कि वह मिर्जापुर के रहने वाले तरुण नाम के व्यक्ति से यह शराब लाया था जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।